9 NOV 2024
Credit: Credit Name
भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी ने हाल ही में खुलासा किया था कि वो शादीशुदा खेसारी लाल यादव संग पांच साल से रिलेशनशिप में थीं.
लेकिन अब कपल का ब्रेकअप हो चुका है. हालांकि इसकी वजह एक्ट्रेस आकांक्षा पुरी को बताया जा रहा है.
इसके बाद से ही एक्ट्रेस इंस्टाग्राम पर एक्टिव हैं और अलग-अलग तरह से अपनी फीलिंग्स बयां कर रही हैं.
काजल कृष्ण भक्ति में लीन हो चुकी हैं. उन्होंने फोटोज पोस्ट कर बताया कि वहीं एकमात्र उनका सहारा है.
काजल ने लिखा- मेरे एक ही सारथी, श्रीकृष्णा. जितना जल्दी आप खुद पर भरोसा करना शुरू करते हैं, आप जीना सीख जाते हैं.
इसी के साथ काजल ने एक क्रिप्टिक पोस्ट भी किया और लिखा- लोग आपको जिंदगी में नीचा गिराएंगे...
वादे भी तोड़े जाएंगे... लेकिन आपको अपनी उम्मीदें दूसरों से कम रखनी हैं और खुद पर ज्यादा भरोसा करना है.
काजल माथे पर तिलक लगाए दिखीं. इसके साथ उन्होंने लिखा- खुश दिमाग, खुशी जिंदगी.
बता दें, भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव पहले से शादीशुदा हैं. उनके दो बच्चे भी हैं. काजल भी इस बात से वाकिफ थीं.