16 June 2024
Credit: Instagram
लोकसभा 2024 का चुनाव जीतने के बाद से ही चिराग पासवान चर्चा में हैं. सोशल मीडिया पर उनकी फैन फॉलोइंग की बाढ़ सी आ गई है.
उनके लुक्स और स्टाइल पर लड़कियां फिदा दिख रही हैं. वहीं भोजपुरी एक्ट्रेस निशा दुबे ने भी सरेआम उनसे अपने प्यार का इजहार कर दिया है.
25 साल की एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर चिराग पासवान का वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो मंत्री पद के लिए शपथ ग्रहण करते नजर आ रहे हैं.
वीडियो के बैकग्राउंड में नवाजुद्दीन सिद्दीकी का एक डायलॉग सुनाई देता है कि 'औरत को आखिर चाहिए क्या?'
इसके बाद चिराग का वीडियो आ जाता है, जिसमें वो अपना नाम लेते दिख रहे हैं.
चिराग पासवान का वीडियो शेयर करते हुए निशा लिखती हैं कि 'क्रश, यार ये बंदा इतना क्यूट है.'
एक्ट्रेस के वीडियो पर रिएक्ट करते हुए फैन ने लिखा- शादी कर लो. दूसरे ने लिखा- क्यूट तो है. वहीं किसी ने लिखा- इनके सपने देखना छोड़ दीजिए.
निशा दुबे भोजपुरी की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं. करियर की शुरुआत में उनका नाम अरविंद अकेला कल्लू के साथ जुड़ा था. हालांकि, कुछ समय बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया.