देशभर में करवा चौथ का पर्व मनाया जा रहा है. बॉलीवुड और टीवी की सुहागिन हसीनाएं भी अपने पतियों के लिए करवा चौथ का व्रत रख रही हैं.
लेकिन करवा चौथ के दिन भोजपुरी हसीना रानी चटर्जी को दुल्हन की तरह सजा देखर फैंस हैरान हो गए हैं, क्योंकि एक्ट्रेस अभी कुंवारी हैं.
रानी चटर्जी ने अभी तक शादी नहीं रचाई है. लेकिन नई तस्वीर में एक्ट्रेस मांग में सिंदूर और गले में मंगलसूत्र पहने नजर आईं.
रेड साड़ी संग वो नाक में नथनी भी पहनी हुई हैं. हाथ में छन्नी लिए वो चांद निकलने का इंतजार करती दिखाई दे रही हैं.
रानी चटर्जी को सिंदूर लगाए और मंगलसूत्र पहने देखकर फैंस कंफ्यूज हो गए हैं और उनसे कई सवाल कर रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा- आपकी तो शादी नहीं हुई है फिर आप किसके लिए व्रत रखती हो?
दूसरे यूजर ने पूछा- क्या आपने गुपचुप शादी कर ली है? अन्य ने लिखा- आपने किसके लिए करवा चौथ का व्रत रखा है?
रानी चटर्जी की बात करें तो वो भोजपुरी सिनेमा की टॉप एक्ट्रेस में शुमार हैं. अपनी दमदार एक्टिंग और बोल्ड अवतार से रानी फैंस का दिल जीत लेती हैं.