होटल के बाहर हजारों लोग, रवि किशन-रानी चटर्जी का रोमांटिक शूट, करना पड़ा कैंसिल

9 अक्टूबर 2024

क्रेडिट: इंस्टाग्राम

भोजपुरी सिनेमा की दीवानगी देश के हर कोने में है. लोग भोजपुरी इंडस्ट्री के सभी कलाकारों को भी खूब प्यार करते हैं.

फैन्स की भीड़ ने रोकी शूटिंग

भोजपुरी फिल्मों से पॉपुलर हुई एक्ट्रेस रानी चैटर्जी की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है. वो जहां जाती हैं लोग उनकी एक झलक पाने के लिए उनके पीछे दीवानों की तरह भागते हैं.

हाल ही में रानी ने एक पॉडकास्ट पर उनके फैन्स का एक किस्सा सुनाया. उन्होंने कहा कि उनके फैन्स की भीड़ के कारण उनकी फिल्म की शूटिंग को रोक देना पड़ गया था.

रानी ने कहा, 'जब किसी शहर में शूटिंग होती है तब बहुत टेंशन होती है. मैं और रवि किशन एक बार समस्तिपुर में शूट कर रहे थे, तो हम दोनों वहां पहुंचे शूट करने के लिए तो वहां के बेस्ट होटल में हम ठहरे.'

'वो होटल शहर की मार्केट में था. हमने कहा था कि हमें बेस्ट होटल ही चाहिए क्योंकि काफी दिनों तक रहना है. तो ऐसा होता था कि हम सिर्फ पांच दिन रुक पाए.'

'जैसे ही हमने होटल में चेक-इन किया, तो होटल के बाहर रात के एक दो बजे तक भीड़ रहती थी. लोग सिर्फ मेरा और रवि किशन का नाम चिल्लाते रहते थे कि एक बार बाहर आ जाइए.'

'हमारी सेक्योरिटी अच्छी थी, लेकिन प्रॉबलम ये होती थी कि जब भी हमने शूटिंग शुरू की तो हम दोनों अपने होटल से बाहर नहीं निकल पाते थे. क्योंकि इतनी भीड़ होती थी करीब 50-60 हजार लोगों की.'

'तो दो दिन वहां कि पुलिस प्रशासन को आना पड़ा है सिर्फ हमारी गाड़ी निकलवाने के लिए. फिर उसके बाद जब सेट पर पहुंचे, तो जैसे गार्डन में रोमांटिक सीन है हम लोग गार्डन तक पहुंच ही नहीं पाते थे.'

'हमारा शूट हुआ ही नहीं. पांच दिन में हमने फिल्म पैकअप की और बाद में उसे हमने मुंबई जाकर शूट किया.' समस्तिपुर बिहार का एक शहर है जहां भोजपुरी फिल्मों की दीवानगी बहुत ज्यादा.

बात करें रानी चैटर्जी की तो उन्होंने 100 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है. माना जाता है कि वो भोजपुरी इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक्ट्रेस हैं.