सेट पर रानी चटर्जी को क्यों लगाना पड़ा झाडू, क्या है वायरल वीडियो की असली वजह? 

27  Jan 2025

Credit: Instagram

भोजपुरी इंडस्ट्री की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस रानी चटर्जी अपने फैंस के बीच अक्सर चर्चा में रहती हैं.

भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी

उनकी फिल्में देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो जाती है. वो इंडस्ट्री की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक्ट्रेस में से हैं. 

रानी अक्सर किसी ना किसी फिल्म की शूटिंग में बिजी रहा करती हैं. उनकी हर फिल्म लगभग हिट ही साबित होती है.

लेकिन हाल ही में एक्ट्रेस फिल्म के सेट पर झाडू लगाती नजर आई हैं. अब आखिर ऐसी क्या नौबत आ गई कि रानी को झाडू लगाना पड़ गया है?

तो सच्चाई ये है कि रानी इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'प्रिया ब्यूटी पार्लर' की शूटिंग कर रही हैं और ये वीडियो उन्होंने अपनी फिल्म के सेट से शेयर किया है.

रानी ने फिल्म में अपने किरदार के बारे में बताया कि प्रिया एक ब्यूटीशियन तो है ही लेकिन वो घर के काम भी अच्छे से करती है जैसे कि झाडू लगाना. 

रानी ने कुछ समय पहले एकसाथ 11 फिल्में भी साइन की थीं. जिसका एक वीडियो उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर भी शेयर किया था.

एक्ट्रेस ने बताया था कि उनकी आने वाली 11 फिल्में बहुत जल्द रिलीज होंगी जिसमें वो अहम किरदार करती नजर आएंगी.