12 December 2024
Credit: Instagram
भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी का जलवा हर जगह कायम रहता है. उनकी फैंन फॉलोइंग इतनी ज्यादा है कि लोग उनकी फिल्में देखने के लिए भीड़ लगा लेते हैं.
रानी भोजपुरी इंडस्ट्री में काफी पॉपुलर भी हैं. उन्होंने लगभग हर हीरो के साथ काम किया है जिसमें उनका काम काफी अच्छा रहा है. वो हर रोल को काफी बेहतरीन तरीके से करती हैं.
रानी ने हाल ही में अपने नाम एक कीर्तिमान हासिल किया है जिसे आज से पहले शायद ही कोई एक्ट्रेस कर पाई होगी. हाल ही में उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है.
वीडियो में रानी अपने हाथों में बहुत सारे फिल्म क्लैप लेकर खड़ी हुई हैं. वो बताती हैं कि उनके हाथ में जो इतनी सारी फिल्मों के क्लैप मौजूद हैं, वो उन सभी में काम करने वाली हैं.
रानी के हाथ में कुल ग्यारह (11) फिल्म के क्लैप हैं जिनमें वो काम करने वाली हैं. रानी इस बात से इतनी खुश नजर आती हैं कि वो अपने हाथों में उन क्लैप्स को संभाल नहीं पा रही होती हैं.
रानी की सभी ग्यारह फिल्मों का मुहूरत भी हो चुका है. उन्होंने अपने कैप्शन में बताया कि उनकी ये सभी ग्यारह फिल्में अगले साल 2025 में देखने को मिलने वाली है.
रानी भोजपुरी सिनेमा की सबसे बिजी एक्ट्रेस में से एक हैं और अब उनकी और अब उनकी ग्यारह फिल्मों की रिलीज की खबर उनके फैंस को बेहद खुशी दिलाएगी.
रानी ने अभी तक 100 से भी ज्यादा भोजपुरी फिल्मों में काम किया हुआ है. वो इस इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक्ट्रेस भी हैं.