19 दिसंबर
Credit: Sambhavna Seth
भोजपुरी एक्ट्रेस संभावना सेठ का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है. वो इसलिए, क्योंकि एक्ट्रेस आईवीएफ के जरिए प्रेग्नेंट हुई थीं.
पर प्रेग्नेंसी के 3 महीने बाद ही इनका मिसकैरिज हो गया. इस बात से संभावना काफी आहत हो रखी हैं. वो काफी रो रही हैं.
संभावना के पति अविनाश ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैन्स संग अपना दर्द बांटा है. उन्होंने संभावना के इंस्टाग्राम से भी ये पोस्ट की है.
अविनाश ने लिखा- जिंदगी ने हमें उम्मीद दी थी. हम नन्हे मेहमान के आने को लेकर बेहद एक्साइटेड थे. उससे मिलने को तड़प रहे थे.
"पर आज हम लोगों को दुखद खबर मिली. हम लोगों का मिसकैरिज हो गया है. जिस दर्द में हम लोग हैं, वो हम बयां नहीं कर सकते हैं."
"हम दोनों ही एक-दूसरे को सम्भाल रहे हैं. हम लोगों को जो प्यार मिल रहा है, उसके लिए हम आभारी हैं. आप लोग समझ रहे हैं, उसके लिए शुक्रिया
"इस समय में हम लोग चाहते हैं कि आप हमारे लिए सिर्फ प्रार्थना करें और कुछ नहीं. संभावना और मैं खुद को सम्भाल रहे हैं."