मिसकैरिज से एक्ट्रेस का बुरा हाल, पति ने संभाला, खास दोस्त ने दिया सरप्राइज-बांटा दर्द

22 DEC 2024

Credit: Youtube

भोजपुरी एक्ट्रेस संभावना सेठ इन दिनों मुश्किल दौर से गुजर रही हैं, उनका हाल ही में मिसकैरिज हुआ है. 

संभावना ने खोया बच्चा

संभावना की तीन महीने की प्रेग्नेंसी थी, लेकिन उनकी खुशियों में ग्रहण लग गया. वो मां नहीं बन सकीं. 

संभावना के पति अविनाश ने व्लॉग शेयर कर बताया कि वो कितने दर्द में हैं. वो फिलहाल रिकवर कर रही हैं. 

व्लॉग में अविनाश पत्नी का खूब ख्याल रखते, उन्हें गले लगाकर बिस्तर से उठाते और लाड दुलार करते नजर आए. 

इतना ही नहीं संभावना के पेट डॉगीज भी उनके ऊपर और ईर्द गिर्द चक्कर काटते, उन्हें मायूस देख खुद उदास उनसे लिपटे नजर आए. 

संभावना को चियर अप करने के लिए उनकी खास दोस्त एक्ट्रेस कविता कौशिक ने सरप्राइज विजिट किया और आते ही उनसे लिपट गईं. 

कविता ने संभावना को हंसाने की खूब कोशिश की. संभावना ने कहा कि ये मिलने आए हैं तो खुशी महसूस हो रही है. अच्छा लग रहा है.

संभावना ने आगे कहा इतनी दवाईयां खा चुकी हूं कि नाक के आसपास पूरा ड्राय हो गया है, पपड़ी सी जम गई है. 

संभावना 44 साल की हैं, उन्होंने मां बनने के लिए IVF तकनीक तक का इस्तेमाल किया है लेकिन कोई कोशिश काम नहीं आ पा रही है.