28 MAY 2024
Credit: Instagram
संभावना सेठ पर आरोप लगे कि वो दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम का मजाक उड़ाते हैं. इस पर एक्ट्रेस ने जवाब दिया है.
साथ ही सिद्धार्थ कनन से बातचीत में एक्ट्रेस ने बताया कि जब दीपिका की प्रेग्नेंसी का मजाक उड़ा था तब वो कितनी दुखी हुई थीं. उनपर कमेंट्स का कितना असर पड़ा था.
संभावना बोलीं- कभी नहीं किया. किसने कहा? उड़ाया है, तो बताओ क्या कहा? चल जाएगा पता. कुछ है ही नहीं क्योंकि.
ये लोगों को नहीं पता कि जब दीपिका प्रेग्नेंट थी, तब हम मिले थे, मेरा भी ट्रीटमेंट उसी हॉस्पिटल से चल रहा है. हमने बहुत बातें की.
मेरे साथ बैठे बंदे का मैं मजाक बनाऊं ये तो मैं कभी नहीं करूंगी. उन्होंने मेरा क्या उखाड़ा है यार, क्या बुरा कर दिया मेरा. मेरी सबा से अच्छी बातचीत है.
शोएब से ना सही लेकिन दीपिका से होती है, वो मैसेज करती है. खंडन करती हूं. कुछ नहीं है. ये लोग जो बोल रहे हैं वो उनके बच्चे को लेकर भी बहुत बोलते थे.
वो मुझे बहुत बुरा लगता था. वो बहुत हर्ट हुई थीं. जो भी लोग ऐसी ट्रोलिंग करते हैं ना नहीं करनी चाहिए. एक मां की तरह सोचो क्या गुजरती होगी दिल पर.
संभावना आगे बोलीं- मैंने दीपिका से कहा था कि कमेंट्स पढ़ना बंद कर दो. तब उनकी डिलीवरी होने वाली थी. लोगों ने तो उनकी प्रेग्नेंसी को ही फेक बता दिया था.
क्या ही कहोगे ऐसे लोगों को...हम भले ही ग्रेट फ्रेंड्स नहीं लेकिन टच में हैं, अच्छे रिश्ते हैं. हम लोग मिलते जुलते हैं.
संभावना सेठ फेमस भोजपुरी एक्ट्रेस हैं, वो बिग बॉस रिएलिटी शो भी कर चुकी हैं. फिलहाल फिल्मों से दूर वो व्लॉगिंग की दुनिया में बिजी हैं.