मुस्लिम दोस्तों से इंफ्लुएंस हुई थीं संभावना सेठ, रख चुकी हैं रोजा, ट्रोल्स ने घेरा

10 MAR 2025

Credit: Instagram

भोजपुरी एक्ट्रेस संभावना सेठ बेहद बेबाक हैं, वो किसी भी मुद्दे पर अपनी राय देने से पीछे नहीं हटती हैं. हाल ही में उन्होंने रमजान के महत्व पर बात की और खुलासा किया कि वो रोजा भी रख चुकी हैं. 

संभावना ने रखा था रोजा

संभावना ने सना खान से बातचीत में शेयर किया कि वो मुस्लिम न होते हुए भी दोस्तों के साथ रमजान का महीना सेलिब्रेट करती थीं.

संभावना बोलीं- मेरे बहुत साथ सारे मुस्लिम फ्रेंड्स रहे हैं. हम लोग साथ में इफ्तारी भी किया करते थे. मेरे लिए रमजान बहुत महत्व रखता है.

मैंने जिंदगी में दो बार रोजा रखा है. हालांकि ये बहुत साल पहले की बात है. क्योंकि मुस्लिम फ्रेड्स थे तो हम एक दूसरे के घर जाकर साथ खाते थे. 

वो कहते हैं न रमजान के महीने में एक बड़ा रोजा आता है, वो हम सब रखते थे. तो मैं ऐसा रमजान को सोचकर नहीं लेकिन दोस्तों का साथ देने के लिए रखती थी.

संभावना ने ये शेयर किया तो ट्रोल्स उनके पीछे पड़ गए. यूजर्स ने लिखा- कुछ भी, बस शो ऑफ. मतलब न पता हो तो किसी भी चीज का फायदा नहीं.

वहीं कई और सना खान के लिए लिखा- रमजान में संभावना को बुलाने का क्या मतलब? पहले ढके हुए कपड़े पहनने की बात कर रही थीं, अब रोजे की अहमियत पूछ रही हैं. 

बता दें, कुछ दिनों पहले एक वीडियो वायरल हुआ था जहां इंटरव्यू से पहले सना संभावना को ढंग के कपड़े पहनने के लिए कहती दिखी थीं. इस पर वो खूब ट्रोल हुई थीं.

हालांकि बाद में एक वीडियो जारी कर संभावना ने सफाई दी थी कि सना एक दोस्त होने के नाते उनसे मस्ती मजाक में कुछ कह रही थीं, इसका तूल न बनाया जाए.