फीका पड़ा पवन सिंह का पावर! पुष्पा 2 इवेंट में अक्षरा ने जमाया रंग, बोले- मैं क्या करता

20 NOV 2024

Credit: Instagram

पुष्पा 2 द रूल का ट्रेलर लॉन्च इवेंट ग्रैंड स्केल पर पटना के गांधी मैदान में किया गया था, जिसे देखने भारी तादाद में भीड़ उमड़ी. 

पवन को लगा बुरा

इस इवेंट में अक्षरा सिंह ने खूब समां बांधा, उन्हें टीम की ओर से स्पेशल इनवाइट दिया गया था. रश्मिका मंदाना के साथ वो चिल करती भी दिखीं.

लेकिन वहीं भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार माने जाने वाले पवन सिंह की कोई चर्चा होती नहीं दिखी. ये सवाल सभी के मन में उठा कि पवन को ना बुलाकर अक्षरा को क्यों बुलाया गया.

या फिर क्या सच में पवन अक्षरा की वजह से इस इवेंट का हिस्सा नहीं बने क्योंकि दोनों पुराना झगड़ा है. इस बारे में एक्टर-सिंगर ने हाल ही में बात की.

पवन ने लाइव इवेंट में कहा- तो भाइयों, आपलोगों का आशीर्वाद ऐसा है कि पुष्पा 2 का पहला बुलावा आपके भाई के लिए ही आया था. 

लेकिन हमको यहां आना था. और हमने अपने भाइयों से ये शेयर किया कि ना मैंने उस मूवी में काम किया है. ना गाना गाया है.

पवन आगे बोले-  तो जाने दो. मेरी वहां क्या जरूरत है. बिना मतलब के वहां जाकर मैं क्या करता?

अब पवन सच कह रहे हैं या नहीं ये तो वही जाने लेकिन यूजर्स उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं. पवन का सफाई देना उनके गले नहीं उतर रहा है. 

यूजर्स ने लिखा- बिना बात बखान कर रहे, इनविटेशन मिलता तब ना जाते. फेंको तो पूरी शक्ति के साथ फेंको.