'फर्राटेदार' इंग्लिश बोल लेते हैं खेसारी लाल यादव, सुनकर नहीं रुकेगी हंसी, Video

24 अगस्त 2024

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

भोजपुरी सिनेमा के जाने-माने सिंगर खेसारी लाल यादव फैंस के फेवरेट हैं. उनके गानों और डांस स्टाइल को फैंस खूब पसंद करते हैं.

खेसारी की दमदार इंग्लिश

अपने प्रोजेक्ट्स के साथ-साथ फनी अंदाज के लिए भी खेसारी को जाना जाता है. अब सिंगर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, जिसमें वो अंग्रेजी बोल रहे हैं.

ये वीडियो खेसारी लाल यादव के किसी इंटरव्यू का है. उनके आगे कई माइक रखे हैं. पैपराजी उनसे पूछती है, 'आप इंग्लिश भी बोलते हो.'

इसपर सिंगर कहते हैं, 'या या, येस, नो, वेरी गुड. चार ही हैं. इसी पर खींच रहे हैं आज 8-10 साल से.' खेसारी का ये वीडियो देख फैंस हंसते हुए लोटपोट हो रहे हैं.

कई यूजर्स ने खेसारी से कमेंट सेक्शन में चुटकी भी ली है. एक यूजर ने कमेंट किया, 'लेकिन बहुत अच्छा है आपका इंग्लिश.' दूसरे ने लिखा, 'बहुत ज्यादा बोल दिए भईया.'

सोशल मीडिया पर खेसारी लाल यादव काफी एक्टिव हैं. वो अक्सर अपने गानों और डांस के वीडियो के साथ-साथ फनी रील्स भी शेयर करते हैं.

हाल ही में खेसारी लाल यादव का गाना 'कमर डैमेज' रिलीज हुआ है. इसके म्यूजिक वीडियो में उन्हें नीलम संग लटके-झटके दिखाते देखा जा सकता है.