2 JULY
Credit: Instagram
भोजपुरी एक्टर-पॉलिटिशियन मनोज तिवारी ने सुरभि तिवारी से 2020 में दूसरी शादी की थी. एक्टर ने अपनी लव स्टोरी पर बात की है.
मनोज और सुरभि ने कपल ऑफ थिंग्स को दिए इंटरव्यू में बताया कि कैसे उन्हें रियलाइज हुआ कि सुरभि ही उनकी जीवनसाथी बन सकती हैं.
सुरभि ने कहा- हमारी पहली मुलाकात रीजनल रिएलिटी शो में हुई थी. मैं वहां पार्टीसिपेंट थी और ये एंकर थे. इन्होंने बिग बॉस के बाद उसे एंकर किया था.
मेरा एलिमिनेशन हुआ तो इन्हें अच्छा नहीं लगा. ये मेरे परिवार के साथ खड़े रहे, इन्होंने बात की मेरे लिए लेकिन कुछ हुआ नहीं तो हम चले गए वापस पटना अपने शहर.
मुझे इनका नेचर बहुत प्रभावित किया था. ये भले ही होस्ट कर रहे थे. एक एक्टर-सिंगर थे, बावजूद इसके लाइटमैन से लेकर स्पॉटबॉय सबसे बात करते थे, सबकी मदद करते थे.
मनोज ने कहा- उस समय मेरा पारिवारिक जीवन बहुत खराब था. हुआ ये कि हम अपने स्टेज शोज के लिए जो अच्छा करते थे उनको बुलाते थे. तो इनको भी बुलाया.
फिर दो तीन साल में ऐसा महसूस हुआ मुझे कि ये मुझपर काफी ध्यान देने लगी थीं. मेरा खाना-पीना, आना-जाना सब चेक करती थीं. ये हमारी सीईओ बन गई थीं.
मुझे हालांकि उस समय विवाह से नफरत थी. लेकिन जब मैं 2014 में सांसद बना तो इतना समझ आ गया था कि अगर शादी करनी है तो इसी से करनी है.
सुरभि ने बताया कि आपको अजीब लगेगा लेकिन ये प्यार नहीं था. पर लगता था कि इतना अच्छा इंसान है इसे खुश रहना ही चाहिए. इज्जत इतनी थी.
मनोज ने इंटरव्यू में ये भी बताया कि इनकी लव स्टोरी नॉर्मल जैसी नहीं थी, दोनों ने आपस में कभी आई लव यू कहकर प्रपोज नहीं किया.
मनोज ने अपनी बेटी रीति से पहले सुरभि को मिलवाया था और परमिशन ली थी कि शादी करें या नहीं. इसके चार साल बाद जाकर विवाह के बंधन में बंधे थे.