'ऐश्वर्या राय से शादी का वादा न करूं, बाकियों की क्या औकात', फिसली खेसारी की जुबान

12 नवंबर 2024

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

भोजपुरी एक्टर और सिंगर खेसारी लाल यादव फैंस के फेवरेट हैं. उनके गाने और मजेदार अंदाज को चाहनेवाले खूब पसंद करते हैं. साथ ही वो विवादों में भी रहते हैं.

खेसारी करेंगे दूसरी शादी?

खेसारी लाल यादव को लेकर अफवाह उड़ी थी कि वो एक्ट्रेस काजल राघवानी से दूसरी शादी कर रहे हैं. इसे लेकर अब सिंगर ने सच सामने रखा है.

एक इंटरव्यू के दौरान खेसारी से पूछा गया- काजल राघवानी ने एक बयान दिया है आपने उनसे बोला है कि तलाक दे देंगे फिर शादी तक बात आएगी.

इसके जवाब में खेसारी लाल यादव ने कहा, 'जिनकी बातों में कोई बात नहीं हो, उनकी बातों पर बात करके अपना बात बर्बाद नहीं करते.'

'और जिंदगी में मैं इस परिवेस से आता हूं न मैं ऐश्वर्या राय को भी वादा न करूं कि हम तुमसे शादी करेंगे तो इनकी तो कोई औकात ही नहीं है.'

'दीपिका पादुकोण को न बोलूं कि हम तुमसे शादी करेंगे. और मैं इतना भी लुच्चा नहीं कि उनको बेइज्जत करके जाऊं. वो खुद अपने आप को बेइज्जत करके गईं हैं, जहां भी गई हैं.'

पर्सनल लाइफ की बात करें तो खेसारी लाल यादव ने चंदा देवी से साल 2006 में शादी रचाई थी. कपल के दो बच्चे हैं- एक बेटा ऋषभ और बेटी कृति यादव.