7 June 2024
Credit: Instagram
लोकसभा चुनाव 2024 में भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव (निरहुआ) जीत का परचम लहराने से चूके. यूपी की आजमगढ़ सीट वो अपने नाम नहीं कर सकें.
समाजवादी पार्टी के नेता धर्मेंद्र यादव ने आजमगढ़ सीट जीती है. चुनाव में हार के 2 दिन बाद अब निरहुआ ने पहला पोस्ट किया है.
उन्होंने अपना एक पुराना वीडियो इंस्टा स्टोरी पर डाला है. इसमें वो आजमगढ़ की जनता से मिल रहे हैं. एक्टर के हौसले अभी भी बुलंद हैं.
निरहुआ ने पोस्ट में लिखा- जीत के भी यहीं था, हार के भी यहीं रहूंगा, आजमगढ़ की देव तुल्य जनता का सेवक था और सेवक रहूंगा.
वीडियो में निरहुआ ने आजमगढ़ की जनता के साथ हमेशा रहने की बात कही है. भले वो चुनाव हारे लेकिन वहां के लोगों का साथ हमेशा निभाएंगे.
एक्टर ने कहा- आपकी विजय में आपके साथ चला हूं. पराजय में भी आपके साथ चलूंगा. औरों का मैं नहीं कह सकता, लेकिन मैं हर परिस्थिति में आपके साथ रहूंगा.
निरहुआ ने दूसरी पोस्ट में मोदी सरकार को जीत की बधाई दी है. तीसरी बार 'नमो सरकार' आने पर खुशी जताई है.
निरहुआ भोजपुरी सिनेमा के बड़े स्टार हैं. वो बिग बॉस 6 में नजर आए थे. स्क्रीन पर उनकी आम्रपाली दुबे संग केमिस्ट्री पसंद की जाती है. एक्ट्रेस ने निरहुआ के लिए कैंपेन भी किया था.