5 June 2024
Credit: Instagram
पावर स्टार पवन सिंह को लोकसभा चुनाव 2024 में हार मिली है. बिहार की काराकाट सीट पर वो जीत नहीं पाए.
चुनाव हारने के बाद भोजपुरी स्टार ने इंस्टा पर पहला पोस्ट कर रिएक्ट किया है. उन्होंने अपने प्रशंसकों का धन्यवाद किया है.
पोस्ट में लिखा है- हार तो क्षणिक है, हौसला निरंतर रहना चाहिए. हम तो वो हैं जो विजय पथ पर गर्व नहीं करते.
और हार पर खेद और शोक नहीं करते. खुशी और गर्व इस बात पर है कि काराकाट की जनता ने मुझे अपना बेटा-भाई स्वीकार कर इतना प्यार, दुलार और आशीर्वाद दिया.
पवन सिंह ने काराकाट की जनता का दिल से शुक्रिया अदा किया. एक्टर की पोस्ट पर भोजपरी सेलेब्स और फैंस के रिएक्शन आ रहे हैं.
सबका कहना है हार हो या जीत, वो हमेशा अपने पवन भैया के साथ खड़े हैं. इस नाजुक मोड़ पर पत्नी भी पवन सिंह का हाथ थामे हैं.
चुनावी नतीजे आने के बाद ज्योति ने पति संग फोटो शेयर कर लिखा था- क्या हुआ जो मैदान हार गए. अभी सब कुछ नहीं हारे. "वो अदम्य साहस और इच्छाशक्ति अभी भी है.
पवन सिंह काराकाट सीट से निर्दलीय चुनाव लड़े थे. इस सीट से एनडीए के उपेंद्र कुशवाहा की जीत हुई है.