23 FEB 2025
Credit: Instagram
भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह ने कुछ ऐसा कह दिया है जिससे उनके पत्नी ज्योति सिंह से रिश्ते पर फिर से सवाल उठने लगे हैं.
पवन ने अपनी एक फोटो पोस्ट कर लिखा- लगता है आज के समय में किसी-किसी के लिए भक्ति भाव भी मजाक बन गया है. आगे क्या बोलूं शायद मेरे मुंह से शोभा नहीं देगा. जय श्री राम!
पवन का ये पोस्ट पत्नी ज्योति सिंह के कुंभ में स्नान करने की वीडियो के बाद आया है. ऐसे में सभी इसे पवन का ज्योति को दिया ताना मान रहे हैं.
दरअसल, ज्योति ने प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के संगम में पति पवन की फोटो लेकर डुबकी लगाई थी.
हाथ जोड़ने की इमोजी के साथ उन्होंने वीडियो में पवन का ही गाना गंगा जी लगाया. ये फैंस को खूब पसंद आया. पतिव्रता बताते हुए सबने जमकर तारीफ की.
लेकिन पवन सिंह को शायद ये अच्छा नहीं लगा, तो उन्होंने पोस्ट कर अपनी फीलिंग्स बयां की. हालांकि फैंस का मानना है कि वो गलत कर रहे हैं.
यूजर्स ने कमेंट कर लिखा कि भैया वो पत्नी धर्म निभा रही हैं, आपसे ये उम्मीद नहीं थी. चुनाव के वक्त तो आप ही उनके साथ घूम रहे थे, अब फिर अलग कर दिया.
बता दें, ज्योति पवन सिंह की दूसरी पत्नी हैं. दोनों के बीच लंबे समय से अनबन चल रही है. इनके तलाक का मामला कोर्ट तक भी पहुंचा था. लेकिन फिर सुलह होने की खबर आई थी.
लोकसभा चुनाव के दौरान दोनों काराकाट सीट से साथ प्रचार करते दिखे थे, लेकिन अब फिर से अलग-अलग रहने की खबरें आ रही हैं.