पवन सिंह की हार से सदमे में पत्नी, बोलीं- टूटे मंदिर बनवाने का वादा किया था...

6 JUNE 2024

Credit: Instagram

भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार का पवन सिंह का पावर लोकसभा चुनाव में नहीं चल पाया. वो काराकाट सीट से हार गए. 

ज्योति का भावुक पोस्ट

पवन के साथ पत्नी ज्योति सिंह ने खूब बढ़चढ़ कर चुनाव प्रचार किया था. वो भी काराकाट के हर जिले में लोगों से मिलने और वोट अपील करने पहुंची थीं. 

जाहिर है, पति की हार से उन्हें भी धक्का लगा है. ज्योति ने पोस्ट में अपनी फीलिंग्स बयां की और साथ ही एक रिक्वेस्ट भी की है. 

ज्योति ने ग्रामीणों के साथ फोटो शेयर की, जहां वो महिलाओं से बातचीत करतीं, उन्हें सांत्वना देती दिखीं. 

पोस्ट कर ज्योति ने लिखा- जो कांपते हुए हाथ मैंने पकड़े थे, जो बहते आंखों के आंसुओं को हमने पोछा था. जो वादा हमने टूटे मंदिरों को बनवाने के लिए किया था. 

वो तो अब मैं पूरा करने में असमर्थ हुं, तो मैं बस इतना ही कहना चाहूंगी कि जो वहां के माननीय सांसद जी हैं वो इसे पूरा करें. 

ज्योति ने आगे अपील ने करते हुए कहा- क्योंकि वहां की जनता अब आपकी संरक्षण में है इसलिए मदद करें. जय माता दी!

ज्योति की इस पोस्ट पर पवन सिंह के फैंस भी कमेंट कर सपोर्ट शो कर रहे हैं और लिख रहे हैं कि भैया हारकर भी जीत गए हैं. 

पवन सिंह ने काराकाट से निर्दलीय चुनाव लड़ा था. समाजवादी पार्टी के राम कुशवाहा ने उन्हें 1 लाख वोटों से हरा दिया था.