8 Dec 2024
Credit: Bhumi Pednekar
पॉपुलर एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर अक्सर ही चर्चा में रहती हैं. कभी अपने फैशन सेंस तो कभी लुक और वजन घटाने को लेकर फैन्स के बीच सुर्खियों में रहती हैं.
कभी-कभी तो यूजर्स इन्हें फेस सर्जरी को लेकर भी ट्रोल करते हैं, लेकिन भूमि इनपर ध्यान नहीं देतीं. उन्हें जो करना होता है, प्राउडली करती हैं.
हाल ही में एक रेस्त्रां में भूमि पार्टी का हिस्सा बनीं. इस दौरान उन्होंने ब्लैक क्रॉप टॉप पहना था और ओवरसाइज रग्ड जीन्स. स्लिंग बैंग कैरी किया था.
बालों को बांधकर न्यूड मेकअप किया था. पर फैन्स की नजर इनके एब्स पर पड़ी जो क्रॉप टॉप में बखूबी नजर आ रहे थे. भूमि ने जिस तरह पैपराजी को पोज दिए, वो चर्चा में आया हुआ है.
दरअसल, भूमि जब रेड कारपेट पर आईं तो उन्होंने अपनी सांस अंदर की ओर खींची और इसके बाद एब्स शो ऑफ करते हुए पैपराजी को पोज दिए.
भूमि की इस हरकत के बाद वो ट्रोल्स के निशाने पर आ गई हैं. कुछ यूजर्स को कहना है कि ये सांस अंदर खींचकर क्या साबित कर रही है कि ये अपने एब्स बना रही है.
एक और यूजर ने लिखा- इसने चेहरे पर लिपोसक्शन कराया हुआ है. वजन कम कर लिया और एब्स ऐसे दिखा रही है, जैसे सिर्फ इसी के हों पूरी दुनिया में.