28 Sep 2024
Credit: Bhuvan Bam
यूट्यूबर-एक्टर भुवन बाम को कौन नहीं जानता. इनकी वेब सीरीज 'ताजा खबर' हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई है, जिसे अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.
वेब सीरीज का प्रमोशन करते हुए भुवन बाम ने अपनी कई पर्सनल चीजों पर बात की. बॉलीवुड बबल संग बातचीत में भुवन ने बताया कि पैसा कमाने के लिए उन्होंने काफी सारी चीजें कीं.
भुवन ने कहा- पैसे के लिए हां मैंने कुछ चीजें अजीबो-गरीब कीं. और मुझे उसका कोई पछतावा नहीं है. मैं बस उन चीजों के बारे में सोचता हूं, पीछे मुड़कर देखता हूं और हंसता हूं.
"मैंने एक घंटे के अंतराल में दो बार प्लेन से छलांग मारी है, वो भी पैसों के लिए. सिर्फ और सिर्फ पैसों के लिए. और मुझे इस बात का सच में मलाल नहीं है."
बता दें कि भुवन ने अपने करियर की शुरुआत, कुछ फनी वीडियोज बनाकर यूट्यूबर पर अपलोड करने से की थी. धीरे-धीरे इनके किरदार पॉपुलर होते गए.
भुवन ने यहां तक पहुंचने के लिए बहुत मेहनत की है. कोविड के दौरान एक्टर ने अपने पेरेंट्स को खो दिया था, जिसके लिए वो आज भी दर्द महसूस करते हैं.
बता दें कि भुवन बाम ने ही वेब सीरीज 'ताजा खबर' को प्रोड्यूस किया है. दर्शकों के बीच इस वेब सीरीज की काफी चर्चाएं हो रही हैं.