25 NOV 2024
Credit: Instagram
मशहूर एक्टर और बिग बॉस फेम एजाज खान को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है. चुनावी मैदान में उनकी बुरी हार हुई. उन्हें सिर्फ 155 वोट मिले.
एजाज खान ने नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद की पार्टी आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) की ओर से चुनाव लड़ा था. लेकिन सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोअर्स होने के बाद भी उन्हें मुश्किल से गिने-चुने वोट मिले.
एक्टर होने के बावजूद इतने कम वोट्स मिलने पर एजाज खान को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है. उनकी खूब खिल्ली भी उड़ रही है. ऐसे में उन्होंने अब ट्रोलिंग पर रिएक्ट किया है.
एजाज खान ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने कहा- उनकी जीत से ज्यादा चर्चे हमारी हार के हो रहे हैं. जो जीता है उसकी न्यूज बनाओ.
मेरे पास सेहरत की दौलत है. इससे बड़ी कोई दौलत नहीं है.
वीडियो के साथ एजाज खान ने लंबा-चौड़ा कैप्शन लिखा- सियासत में आने का मेरा मकसद ही कुछ और था और रहेगा. मकसद फिरकापरस्ती को खत्म करना और मजलूम की आवाज बनना है.
एजाज खान ने आगे लिखा- वर्सोवा में मेरी हार की खुशी और मजाक बनाकर लोग खुद का ही मजाक बना रहे हैं.
उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा- आप लोगों ने करोड़ों खर्च किए. आपकी पार्टी का कैडर आपको मिला, पार्टी के नाम पर बिजनेसमैन ने फंडिंग की.
आपकी मदद करने के लिए पार्टी का पूरा कैडर खड़ा रहा, फिर आप क्यों हारे? और वो भी इतना बुरा? वो इसलिए क्योंकि जिनको जो काम दिया था उन्होंने वैसा किया.
वो लोग वोट काटने आये थे, पैसे लीजिये और वोट काट कर विपक्ष को जिताइए. वर्सोवा निर्वाचन क्षेत्र में वोटिंग पर ध्यान देने पर समझ आएगा कि किसने किसे जिताने के लिए अपना उम्मीदवार खड़ा किया था.
आखिर में मैं यही कहूंगा, तुम्हारी जीत से ज्यादा मेरी हार के चर्चे हैं, यकीन ना आए तो ट्विटर ट्रेंड देख लेना.
इसके अलावा एजाज खान ने X पर भी पोस्ट शेयर करके हेटर्स को जवाब दिया है. उन्होंने लिखा-ट्रोल करने वालों का शुक्रिया, आपने मेरी ताकत बढ़ाई. आज मेरी हार पर बात हो रही है, कल मेरी जीत पर होगी.
मैं वर्सोवा के सभी वोटर्स का धन्यवाद करता हूं, चाहे उन्होंने मुझे वोट दिया हो या नहीं. मैं हमेशा खुश रहता हूं और समाज की सेवा करना मेरा मकसद है, जिसे आगे भी जारी रखूंगा. वक्त का पहिया घूमता रहता है. अल्लाह पर भरोसा है.