बिग बॉस के लिए करोड़ों हुए ऑफर, फिर भी नहीं माने सेलेब्स! ठुकराया सलमान का शो

3 OCT

Credit: Instagram

6 अक्टूबर से टीवी का मोस्ट पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 18 शुरू हो रहा है. हर साल की तरह फैंस इस बार भी एक्साइटेड हैं.

किसने ठुकराया बिग बॉस?

मेकर्स की कोशिश होती है वो शो को हिट बनाने के लिए ट्रेंडिंग पर्सनैलिटीज को लेकर आएं. उन्हें करोड़ों में फीस तक ऑफर की जाती है.

लेकिन कई सेलेब्स इतने तगड़े अमाउंट को ठुकराने में देर नहीं लगाते हैं. वजह उनकी पर्सनल होगी, लेकिन मेकर्स का सपना जरूर टूट जाता है.

सीजन 18 के लिए दयाबेन यानी दिशा वकानी के शो ठुकराने की अटकलें हैं. 7 साल बाद वो टीवी पर कमबैक कर सकती थीं.

चर्चा है बीबी मेकर्स ने एक्ट्रेस को 65 करोड़ का ऑफर दिया था. पर दिशा ने हर साल की तरह इस बार भी ये ऑफर रिजेक्ट कर दिया है.

राजेश खन्ना अपने दौर के सुपरस्टार थे. उनकी एक झलक को फैंस तरसते थे. करियर के बुरे दौर में एक्टर को बिग बॉस ऑफर हुआ था.

उन्हें एक एपिसोड के लिए 3.5 करोड़ रुपये का ऑफर मिला था. लेकिन राजेश खन्ना ये शो करने से साफ इनकार कर दिया था.

फिर कुछ दिनों बाद राजेश खन्ना ने शो में जाने की इच्छा जताई थी. लेकिन तब तक चैनल का उन्हें बिग बॉस में लेने का इंटरेस्ट खत्म हो चुका था.

खबरें थीं एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को बिग बॉस 17 का हिस्सा बनने के लिए हर हफ्ते के 35 लाख ऑफर किए गए थे. मगर उन्होंने ये प्रपोजल ठुकरा दिया था.

मशहूर कथावाचक डॉक्टर अनिरुद्धआचार्य महाराज ने कंफर्म किया था कि उन्हें बिग बॉस का ऑफर आया था. करोड़ों की फीस का प्रस्ताव था.

लेकिन अनिरुद्धआचार्य महाराज ने पैसों को महत्व नहीं दिया. उन्होंने ऑफर ठुकाराया. उनका कहना था शो उनके संस्कारों के खिलाफ है. हालांकि वो शो पर गेस्ट के तौर पर दिखाई देंगे.