बिग बॉस फेम दीपक ठाकुर की शादी, दूल्हा बना 'बिहार का बेटा', मेहंदी में लिखा दुल्हन का नाम

20 NOV

Credit: Instagram

बिग बॉस 12 से लाइमलाइट में आए बिहार के दीपक ठाकुर अपनी लाइफ का नया चैप्टर शुरू करने जा रहे हैं.

दीपक ठाकुर की हो रही शादी

वो शादी के बंधन में बंध रहे हैं. दीपक ने इंस्टा पर हल्दी और तिलक सेरेमनी के वीडियो शेयर किए हैं.

तिलक का वीडियो शेयर करते हुए दीपक ने लिखा- एक नई पारी की शुरुआत हुई. सबको प्रणाम रहेगा. आप सबलोग आशीर्वाद दीजिए.

जिंदगी का नया सफर शुरू करने को लेकर वो सुपर एक्साइटेड हैं. दीपक ने सोशल मीडिया पर सलून में ग्रूमिंग सेशन लेते हुए भी वीडियो पोस्ट किया है.

उनकी होने वाली दुल्हन का नाम नेहा है. दीपक ने अपने हाथ में  नेहा का नाम लिखवाया है.

फैंस को दीपक की दुल्हनिया को देखने का बेसब्री से इंतजार है. उन्होंने अभी तक शादी की फोटो-वीडियो पोस्ट नहीं की है.

दीपक पेशे से सिंगर हैं. वो बिहार के मुजफ्फरपुर स्थित आथर गांव से हैं. बिग बॉस 12 में दीपक ने अपने गेम से सबको इंप्रेस किया था.

फाइनल में आकर दीपक ने 20 लाख लेकर शो को छोड़ने का फैसला किया था. उन्होंने गैंग्स ऑफ वासेपुर फिल्म में गाना गाया था.

दीपक के म्यूजिक एलबम फैंस के बीच छाए रहते हैं. वो म्यूजिक शोज और कॉन्सर्ट में बिजी रहते हैं.