शोबिज छोड़ करोड़पति बिजनेसमैन बना एक्टर, लाइमलाइट से दूर दुबई में बसाया घर, बोला-ये डरावना...

11 NOV

Credit: Instagram

एक्टर और मॉडल ईशान सहगल को बिग बॉस 15 से खास पहचान मिली. शो में उन्होंने अपने चार्म और गुड लुक्स से कई फैंस का दिल जीता था. 

शोबिज से दूर हुआ एक्टर

Credit: Credit name

हालांकि, बिग बॉस के बाद ईशान किसी बड़े प्रोजेक्ट में दिखाई नहीं दिए. अब उन्होंने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया है कि वो शोबिज इंडस्ट्री से दूर दुबई में शिफ्ट हो गए हैं. 

Credit: Credit name

ईशान ने बताया कि वो दुबई में लग्जूरियस लाइफस्टाइल और बिजनेस अपॉर्चुनिटी को एन्जॉय कर रहे हैं. 

Credit: Credit name

मुंबई और इंडस्ट्री की लाइमलाइट से दूर दुबई में रहने पर ईशान ने कहा- ये मेरे लिए डरावना नहीं है. हां, मैं लाइमलाइट से दूर हो गया हूं, लेकिन मैं अपने रियल एस्टेट बिजनेस में बिजी रहता हूं. 

Credit: Credit name

इसके साथ मैं कई इंटरनेशनल प्रोजेक्ट्स में भी काम कर चुका हूं. मैं प्रोजेक्ट्स को लेकर काफी सिलेक्टिव हो गया हूं और मैंने जो रास्त चुना है मैं उससे खुश हूं. 

Credit: Credit name

ईशान से पूछा गया कि क्या वो मुंबई को मिस करते हैं? इसपर उन्होंने जवाब दिया- दुबई अब मेरे लिए घर जैसा है. मैं मुंबई के बारे में सोचता हूं, क्योंकि वहां मेरे दोस्त हैं, लेकिन मैं मिस नहीं करता.

Credit: Credit name

मैं दुबई में अपनी लाइफ एन्जॉय कर रहा हूं. हालांकि, अगर काम के सिलसिले में मुंबई लौटना पड़ा, तो मैं उसके लिए तैयार हूं. 

Credit: Credit name