12 Jan, 2023
(PC: Colors/ Abdu Rozik Instagram)
3 फुट के अब्दू का दुबई में है करोड़ों का आलीशान बंगला, देखकर खुली रह जाएंगी आंखें
क्यूट एंड एडोरेबल अब्दू रोजिक का दुनिया में नाम है. अब्दू फैंस के दिलों की जान हैं.
अब्दू आज लग्जरी लाइफ जीते हैं. उनका दुबई में एक आलीशान बंगला है, जो किसी महल से कम नहीं है.
बिग बॉस 16 में अब्दू की उनकी फैमिली से वीडियो कॉल के जरिए बात कराई गई.
वीडियो कॉल पर अब्दू की फैमिली ने उन्हें दुबई में उनका लग्जूरियस बंगला दिखाया.
3 फुट के अब्दू के दुबई वाले महल में बड़ा सिटिंग एरिया है, जहां मेहमान चिल कर सकते हैं.
अब्दू का बेडरूम इतना लग्जूरियस और क्लासी है कि आप नजरें नहीं हटा पाएंगे.
अब्दू का बेडरूम ब्लू एंड व्हाइट कलर की थीम पर बेस्ड है.
अब्दू के घर में स्विमिंग पूल भी है, जो खासकर अब्दू के लिए ही बनाया गया है.
अब्दू के बेडरूम में सलमान खान संग उनकी एक पेंटिंग भी मौजूद है.
लिविंग रूम में खूबसूरत सोफा और पर्दे और डेकोरेशन पीस देखकर आपका दिल भी गार्डन-गार्डन हो जाएगा.
ये भी देखें
एल्विश को लेकर भिड़ीं हसीनाएं, सेट पर गुस्से में चिल्लाईं ईशा, बोलीं- बाहर निकल...
5 साल की हुई वामिका, अनुष्का की खास पोस्ट, मां बनकर बदली जिंदगी
नई शादी में बेहाल करोड़पति यूट्यूबर की पत्नी, खोली पोल, फिर क्यों हो गई ट्रोल?
भीड़ में हाथ फैलाकर खाना मांगा करते थे पवन सिंह, यादकर भावुक हो उठे पावर स्टार