18 सितंबर 2024
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
बिग बॉस 16 में नजर आए अब्दू रोजिक ने फैंस को एक बुरी खबर दी है. कजाकिस्तान के सिंगर अब्दू रोजिक का रिश्ता टूट गया है. उनकी शादी अब नहीं होगी.
अब्दू रोजिक ने इस साल मई में एक वीडियो और कुछ फोटोज शेयर कर अपनी सगाई का ऐलान किया था. उन्होंने बताया था कि उन्हें अपनी जिंदगी का प्यार मिल गया है और वो जल्द शादी करने वाले हैं.
तस्वीरों में अब्दू अपनी मंगेतर अमीरा को खूबसूरत डायमंड रिंग पहनाते दिखे थे. सिंगर ने कहा था कि उनकी शादी जुलाई 2024 में होनी है. हालांकि बाद में इसे पोस्टपोन कर दिया गया.
अब ई टाइम्स संग बातचीत में अब्दू रोजिक ने खुलासा किया है कि उनकी सगाई टूट गई है. अब उनका निकाह अमीरा के साथ नहीं होगा.
इसकी वजह का खुलासा करते हुए अब्दू ने कहा, 'हमारा रिश्ता आगे बढ़ा. फिर हमारे सामने कुछ कल्चरल दिक्कतें आ गईं जिनकी वजह से अंत में हमें ये रिश्ता खत्म करना पड़ा.'
अब्दू रोजिक ने कहा कि वो दृढ़ निश्चय वाले शख्स हैं, जो रोज जिंदगी में चैलेंज का सामना करते हैं. उन्हें ऐसे पार्टनर की जरूरत है जो दिमागी रूप से मजबूत हो.
अब्दू ने ये भी कहा कि उन्हें उम्मीद है कि जब सही वक्त आएगा तो प्यार उन्हें दोबारा ढूंढ लेगा. उन्होंने अपने फैंस को भी सपोर्ट के लिए शुक्रिया कहा.
अब्दू रोजिक की शादी को लेकर इंडस्ट्री में उनके दोस्त काफी खुश थे. सुपरस्टार सलमान खान समेत एक्टर शिव ठाकरे भी इस शादी में बाराती बनकर पहुंचने को तैयार थे.