ब्रेकअप के बाद रैपर MC स्टैन ने किया ऐलान- सिंगल हूं, नए रिश्ते की तलाश?

27 Aug

Credit: Social Media

पॉपुलर रैपर-सिंगर और बिग बॉस 16 के विनर एमसी स्टैन (MC Stan) फैंस के दिलों पर राज करते हैं. एमसी स्टैन के रैप सॉन्ग यूथ के बीच काफी पॉपुलर हैं. 

दर्द में एसमी स्टैन!

बीते कुछ समय से फैंस एमसी स्टैन को लेकर काफी चिंता में थे, क्योंकि वो कभी म्यूजिक छोड़ने को लेकर क्रिप्टिक पोस्ट शेयर कर रहे थे, तो कभी मौत और अकेलेपन को लेकर.

लेकिन अब एमसी स्टैन ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बताया है कि वो सिंगल हैं. मतलब उनका ब्रेकअ हो गया है. 

बता दें कि एमसी स्टैन बीते कई सालों से अनम शेख नाम की लड़की संग रिश्ते में थे. बिग बॉस के घर में वो गर्लफ्रेंड की टी-शर्ट लेकर आए थे, जिसे वो अपने साथ ही रखते थे. 

सलमान खान के सामने नेशनल टीवी पर एमसी स्टैन ने अपनी बूबा यानी गर्लफ्रेंड से शादी करने का ऐलान भी किया था.

लेकिन अब एमसी स्टैन ने अपनी नई पोस्ट से ये कंफर्म कर दिया है कि उनका रिश्ता शादी से पहले ही टूट गया है. सिंगर ने खुद को सिंगल बताया है. 

एमसी स्टैन के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनके रैप सॉन्ग ट्रेंड में रहते हैं. बिग बॉस 16 जीतने के बाद उन्होंने सलमान खान की भांजी अलीजेह की फिल्म 'फर्रे' में गाना भी गाया था.