'अल्लाह बस मौत दे', ब्रेकअप के बाद दर्द में MC Stan, पोस्ट देख फैंस हैरान

24 May 2024

Credit: Instagram

बिग बॉस 16 के विनर एमसी स्टैन ने फैंस को शॉक्ड कर दिया है. उन्होंने इंस्टा स्टोरी पर कुछ ऐसा लिख दिया है कि फैंस के होश उड़ गए हैं.

एमसी स्टैन को क्या हुआ?

कुछ घंटों पहले रैपर ने पोस्ट में लिखा- या अल्लाह बस मौत दे. स्टैन का ये पोस्ट देख लोग हैरान हो गए हैं.

हर कोई रैपर की चिंता कर रहा है. उनकी इस पोस्ट से मालूम पड़ता है कि स्टैन की जिंदगी में कुछ ठीक नहीं चल रहा है.

फैंस को लगता है स्टैन किसी तनाव से जूझ रहे हैं. तभी ऐसे पोस्ट लिख रहे हैं. यूजर्स ने स्टैन को हिम्मत से काम लेने की सलाह दी है.

कुछ दिनों पहले स्टैन ने ब्रेकअप पर पोस्ट लिखा था. सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए स्टैन ने दिल टूटने की जानकारी दी थी.

अपनी गर्लफ्रेंड बूबा के प्यार में वो दीवाने थे. स्टैन को बिग बॉस 16 में जिसने भी देखा वो उनके बूबा के लिए प्यार से वाकिफ है.

ब्रेकअप के कुछ दिनों बाद स्टैन का यूं मरने की दुआ करना फैंस को झटका दे रहा है. लोगों का मानना है स्टैन बूबा के बिना नहीं रह पा रहे हैं.

वर्कफ्रंट पर स्टैन ने फिल्म फर्रे से बॉलीवुड में प्लेबैक डेब्यू किया है. उन्होंने 2018 में रैप वर्ल्ड में एंट्री की थी.

उनके रैप बस्ती का हस्ती, खुजा मत, एक दिन प्यार, होश में आ, वाटा फैंस के बीच फेमस हैं.