9 APRIL 2024
Credit: Instagram
बिग बॉस 16 के विनर एमसी स्टैन ने ऐसा पोस्ट लिखा जिसे पढ़कर फैंस शॉक्ड हुए. हालांकि अब उन्होंने ये पोस्ट डिलीट कर दी है.
स्टैन ने क्रिप्टिक पोस्ट लिखकर रैप छोड़ने का ऐलान किया. फिर बाद में उन्होंने अपना ये पोस्ट डिलीट कर दिया.
बीती रात स्टैन ने पोस्ट में लिखा- मैं रैप छोड़ने वाला हूं. ये जैसे ही फैंस ने देखा हर तरफ खलबली मच गई.
फिर कुछ घंटों बाद स्टैन ने इस पोस्ट को डिलीट कर दिया. कुछ फैंस का अनुमान है रैपर ने इमोशन में आकर ऐसा पोस्ट लिखा होगा.
अब सच क्या है ये तो स्टैन ही जाने. लेकिन उनकी एक पोस्ट ने फैंस को हैरान परेशान जरूर कर दिया है.
डिलीटेड क्रिप्टिक पोस्ट पर अभी तक स्टैन ने कोई रिएक्शन नहीं दिया है. उम्मीद है जल्द वो रैप छोड़ने की बात पर फैंस की कंफ्यूजन दूर करें.
वर्कफ्रंट पर स्टैन रैप वर्ल्ड का बड़ा नाम है. उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. उनकी पॉपुलैरिटी में बिग बॉस 16 ने चार चांद लगाए थे.
अपने फैंडम के दम पर वो रियलिटी शो जीते थे. हालांकि कईयों का कहना है स्टैन शो जीतने के हकदार नहीं थे. वो अनडिजर्विंग थे.
स्टैन ने 2018 में रैप की दुनिया में कदम रखा था. बस्ती का हस्ती, वाटा, खुजा मत, एक दिन प्यार, होश में आ जैसे उनके रैप हिट हुए.