मुनव्वर से ब्रेकअप के बाद टूटीं आयशा, प्यार से लगा डर, Ex की यादों में बिता रहीं जिंदगी 

16 June 2024

Credit: Instagram

यूट्यूबर-एक्ट्रेस और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर आयशा खान बिग बॉस 17 से घर-घर अपनी पहचान बना चुकी हैं.

Ex की यादों में जी रहीं आयशा

शो में उन्होंने मुनव्वर फारूकी की गर्लफ्रेंड के तौर पर एंट्री ली थी. हालांकि, शो में ही दोनों ने ब्रेकअप करके अपनी राहें अलग कर लीं.

आयशा ने मुनव्वर पर एक साथ 2 लड़कियों को डेट करने का आरोप लगाया था, जिसके लिए उन्हें काफी ट्रोल भी किया गया.

बिग बॉस से बाहर आने के बाद आयशा खान ने पहली बार अपने और मुनव्वर के रिश्ते पर बात की है. galatta india संग बातचीत में वो कहती हैं- बिग बॉस के बाद मुझे ठीक होने के लिए थेरेपी लेनी पड़ी.

'लोगों ने मुझे सच बोलने के लिए भला-बुरा कहा. लेकिन क्या कोई प्यार में है, तो वो अपने पार्टनर की गलत चीज नहीं बता सकता है. बिल्कुल बता सकता है, इसमें गलत क्या है.'

'पर ठीक है मैंने इन चीजों से डील करना सीख लिया है.' आयशा से पूछा गया कि वो प्यार में किस तरह की इंसान हैं. उन्होंने कहा- मेरा गीविंग नेचर है. मैं लोगों के लिए करना जानती हूं. 

प्यार पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि  'मैं अभी मूव ऑन नहीं कर पाई हूं. कोई कैसे इतनी जल्दी चीजें भूलाकर मूव ऑन कर सकता है.'

'सच कहूं, तो मेरे साथ जो भी हुआ, उसके बाद मुझे प्यार से डर लगने लगा है.'