'वजन कम करो-नाक फिक्स कराओ', बॉडी शेमिंग से परेशान एक्ट्रेस, बोली- इतनी जजमेंट...

22 JAN 2025

Credit: Instagram

एक्ट्रेस आयशा खान को बिग बॉस 17 से पहचान मिली है. वो कई म्यूजिक वीडियोज में भी नजर आ चुकी हैं. एक्ट्रेस इन दिनों 'दिल को रफू कर ले' में दिखाई दे रही हैं. 

बॉडीशेम हुईं आयशा खान

आयशा को कई दफा बढ़े वजन को लेकर ताने मिल चुक हैं. उन्हें नाक की सर्जरी कराने को भी कहा जा चुका है. एक्ट्रेस ने खुद इस बात का खुलासा किया है.

Varinder chawla हैंडल पर शेयर हुए वीडियो में आयशा बॉडीशेमिंग पर बात करती दिखीं. एक्ट्रेस ने कहा- लोग हर रोज आप पर बहुत जजमेंट देते रहते हैं. कुछ लोग मुझे बोलते हैं कि आप अपना वजन कम कर लो.

मुझे तो एक दफा किसी ने ये भी बोला था कि अपनी नाक को फिक्स कर लो. मुझे तो पता ही नहीं था कि मेरी नाक में कोई प्रॉब्लम है. 

आएशा ने आगे बताया- मैं एक मीटिंग में गई थी. मैंने ऑडिशन किया, उनको ऑडिशन बहुत पसंद आया. सबकुछ ठीक रहा. 

उन्होंने फिर मुझसे कहा कि सबकुछ ठीक है. ये हॉरर फिल्म है, वरना तुम्हें अपने दांत ठीक करने पड़ते. 

आएशा बोलीं- मैं शॉक्ड थी और हंस भी रही थी. लोग इतनी ज्यादा जजमेंट देते हैं. आपको आपकी बॉडी के बारे में भी कितना कुछ फील कराते हैं. 

 लोग इंस्टाग्राम पर भी ऐसे लिखते हैं- अरे ये तो मोटी हो गई है. इसके हाथ देखो, इसके कान देखो...लोगों को लगता है कि अगर एक्टर है तो इसको तो एकदम परफेक्ट होना चाहिए.