28 फरवरी 2024
फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम
बिग बॉस 17 में हिस्सा ले चुकीं रैपर फिरोजा खान उर्फ खानजादी ने आजतक से खास बातचीत की. इस बातचीत के दौरान उन्होंने सुपरस्टार सलमान खान के नाम एक मैसेज दिया.
रैपर खानजादी ने बिग बॉस में अपने सफर और सलमान खान से पड़ी डांट पर बातचीत की. उन्होंने सलमान से माफी मांगी और कहा कि सुपरस्टार का उन्हें समझाना बहुत बड़ी बात थी.
आजतक को दिए एक्सकलूसिव इंटरव्यू में खानजादी ने कहा कि जब बिग बॉस के घर में वो थीं तब सलमान खान ने उन्हें बहुत समझाया था कि खेल पर ध्यान दो.
लेकिन उन्होंने शो में हंगामा खूब मचाया, साथ ही घर जाने की जिद्द भी पकड़ी. इसका नतीजा ये हुआ कि बिग बॉस के फिनाले में भी वो गायब रहीं.
अब अपनी गलती का एहसास करते हुए खानजादी ने सलमान से माफी और काम दोनों मांगा है. उन्होंने कहा कि मैं उम्मीद करती हूं कि सलमान सर मुझे माफ कर देंगे और मुझे काम देंगे.
खानजादी ने ये भी कहा कि उन्हें सलमान खान से डर भी लगता है. रैपर का कहना है कि उन्हें नहीं पता ऐसा क्यों हैं. उन्होंने कहा कि वो सलमान की बहुत इज्जत करती हैं और उनके एफर्ट को भी सराहती हैं.
खानजादी के बिग बॉस 17 में खूब झगड़े हुए थे. इस दौरान सलमान खान से उन्हें खूब डांट भी पड़ी थी. शो के दौरान उन्हें अभिषेक कुमार के नजदीक जाते भी देखा गया था.