1 Jun 2024
Credit: Instagram
बिग बॉस 17 फेम खानजादी शो खत्म होने के बाद काफी स्ट्रगल कर रही हैं. कुछ वक्त पहले उन्होंने बताया था कि बिग बॉस के बाद उन्हें काम नहीं मिल रहा है.
वहीं अब उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करके बताया कि मुंबई में उन्हें घर ढूंढ़ने में काफी तकलीफ हुई.
वीडियो में वो कैप लगाये सिर नीचे झुकाए दिख रही हैं. कैप्शन में उन्होंने लिखा कि मुंबई में घर मिलना और दिन में तारे ढूंढना एक ही बात है.
उन्होंने कहा कि घर की तलाश में वो पसीना-पसीना हो चुकी हैं. इसके बाद वो कहती हैं कि अब मैं शिफ्टिंग कर रही हूं और बता नहीं सकती कि ये कितना मुश्किल है.
इसके बाद उन्होंने दूसरा वीडियो शेयर किया, जिसमें वो बैग लेकर सीढ़ियों से नीचे उतरती दिख रही हैं.
खानजादी कहती हैं कि मेरा बैग मुझसे भी ज्यादा भारी है. उम्मीद करती हूं कि आगे सब अच्छा होगा.
खानजादी के वर्कफ्रंट की बात करें, तो उनका असली नाम फिरोजा खान है. उन्हें सिंगर, रैपर और आर्टिस्ट के तौर पर जाना जाता है.
वो असम की रहने वाली हैं और बिग बॉस 17 से सुर्खियां बटोरी थीं. बिग बॉस खत्म होने के बाद वो आजादी और नो बाउंड्रीज जैसे म्यूजिक वीडियो में दिख चुकी हैं.