3 Jun 2024
Credit: Instagram
रिंकू धवन टेलीविजन की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं. उन्हें 'पहचान', 'छोटी सरदारनी', 'गुप्ता ब्रदर्स' और 'कहानी घर घर की' जैसे शोज के लिये जाना जाता है.
पिछले साल उन्होंने सलमान खान के शो 'बिग बॉस 17' में हिस्सा लिया था, लेकिन फाइनल के करीब आकर वो गेम से बाहर हो गईं.
हाल ही में बिग बॉस 17 फेम ईशा मालवीय ने एक्ट्रेस की शादी और तलाक पर बड़ा कमेंट किया था. ईशा के कमेंट के बाद रिंकू ने एक इंटरव्यू में अपनी टूटी शादी पर बात की है.
2002 में रिंकू की शादी 'कहानी घर घर की' फेम किरण करमरकर से हुई थी. सीरियल में दोनों भाई-बहन के रोल में दिखे थे. शादी के बाद एक्ट्रेस एक बेटे की मां बनीं, जिसका नाम ईशान है.
2019 में कपल को लेकर खबर आई कि दोनों अलग हो चुके हैं. टेलीमसाला संग बातचीत में रिंकू ने टूटी शादी पर बात करते हुए कहा- शादी में जो हुआ मैं उसकी जिम्मेदारी लेती हूं.
'मेरी नासमझी थी, जो रिश्ता नहीं चल पाया. मैं पंजाबी लड़की हूं, जो बिंदास तरीके से जीना जानती है. वहीं किरण साधारण मराठी परिवार से थे. हम दोनों के विचार एक-दूसरे से काफी अलग थे.'
'ऐसा नहीं है कि हमने शादी बचाने की कोशिश नहीं की. बस एक दिन मैंने अचानक घर छोड़ने का फैसला किया. सोचा कि थोड़े दिन बाद वापस लौट आऊंगी.'
'पर 9 महीने बाद हमारे अलग होने की खबर मीडिया को लग गई. हमने कभी ऑफिशियली तलाक नहीं लिया. बस अलग हो गये. लेकिन बात बेटे ईशान की होती, तो हम साथ होते हैं.'
'हम दोनों बेटे के लिये जान भी दे सकते हैं. पर हां इतना जरूर है कि जब कोई रिश्ता टूटता है या बनता है, तो दोनों जिम्मेदार होते हैं.'
'मैं ये नहीं कहूंगी कि सिर्फ किरण की गलती थी. या उन्होंने रिश्ता बचाने की कोशिश नहीं की.' एक्ट्रेस ने कहा कि 'मुझे समझ नहीं आता कि लोग तलाक को लेकर हंगामा क्यों मचाते हैं.'
'एक गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड भी तो ब्रेकअप करते हैं. तब उन्हें उम्मीद होती है ना कि कोई दूसरा मिल जाएगा. फिर तलाक को इतना बड़ा क्यों बनाते हैं.'
रिंकू ने ये भी कहा कि पति से अलग होने के बाद कभी उन्होंने किरण से फाइनेंशियल हेल्प नहीं ली. जो किया खुद किया.