फेम के लिए मुनव्वर को बदनाम कर रहीं आयशा? 'बॉयफ्रेंड' ने खोली पोल, शेयर की चैट

17 DEC 2023

Credit: Ayesha Khan/ The Khabri

बिग बॉस के अपकमिंग एपिसोड में तूफान मचने वाला है, क्योंकि शो में मॉडल और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर आयशा खान बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट एंट्री करने वाली हैं.

कौन हैं आयशा खान?

बिग बॉस में जाने से पहले आयशा खान ने शो के सबसे स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट मुनव्वर फारुकी पर उन्हें धोखा देने और शादी का झूठा वादा करने जैसे कई गंभीर आरोप लगाए हैं. 

आयशा का कहना है कि वो शो में मुनव्वर फारुकी के झूठ और उनकी धोखाधड़ी को बेनकाब करने बिग बॉस में एंट्री ले रही हैं.

आज (17 दिसंबर) के दिन बिग बॉस में आयशा खान की एंट्री दिखाई जाएगी. लेकिन इससे पहले एक लड़के का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो खुद को आयशा का बॉयफ्रेंड बता रहा है. 

'द खबरी' ने अपने X अकाउंट पर एक लड़के का वीडियो शेयर किया है. वीडियो में लड़का कह रहा है- मैं आयशा खान का बॉयफ्रेंड हूं. आप लोग मेरी बात पर भरोसा नहीं कर रहे थे. सभी को लग रहा था मैं झूठ बोल रहा हूं. 

इसलिए मैं आयशा खान की चैट का स्क्रीनशॉट लगा रहा हूं, जिसे आप खुद देख सकते हैं. आप लोग देखिए आयशा ने मेरे साथ क्या किया है. उसने मुझसे कहा था कि उसे फेम चाहिए. मुझे इंसाफ चाहिए और उसे फेम चाहिए.

उसने जो भी किया वो गलती नहीं गुनाह है. कलर्स टीम प्लीज मुझे भी बिग बॉस में ले लो. मैं आयशा खान को एक्सपोज करना चाहता हूं. मुझे बिग बॉस में जाना है.

लड़के ने आयशा खान की जो चैट शेयर की है, उसमें लिखा है- क्यों मुनव्वर को बदनाम कर रही हो? इस पर आयशा ने रिप्लाई दिया- मुझे बस थोड़ी सी फेम चाहिए. 

चैट में क्या लिखा है?

लड़का आगे कहता है- लेकिन तुम एक बेगुनाह को फंसा रही हो... इसपर आयशा का जवाब आया- अरे थोड़ा बहुत तो चलता है यार, लेकिन मैं तुम से अभी भी प्यार करती हूं. 

लड़के का वीडियो देखकर अब बिग बॉस के फैंस भी कंफ्यूज हो गए हैं. एक ने लिखा- अरे चल क्या रहा है? अन्य ने लिखा- बिग बॉस में अब क्या एक के साथ एक फ्री एंट्री हो रही है?

अब आयशा खान और मुनव्वर फारुकी के रिश्ते का सच क्या है और कौन झूठ बोल रहा है. इसका खुलासा भी जल्द हो जाएगा.