18 अक्टूबर 2024
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
बिग बॉस 18 टीवी पर छाया हुआ है और दर्शकों को हर दिन इसमें हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है. गुरुवार की शाम अविनाश मिश्रा ने घर में लड़ाई की.
इस लड़ाई की शुरुआत अविनाश और चुम के बीच कहा-सुनी से हुई थी. इसके बाद बातें आगे बढ़ीं और एक-एक करके अविनाश करणवीर मेहरा, अरफीन खान और सारा खान तक पहुंच गए.
लड़ाई के बीच अरफीन खान से कहा कि उन्हें खुद को माइंड कोचिंग की जरूरत है. ये बात अरफीन को पसंद नहीं आई. इसके साथ ही उनकी पत्नी सारा खान भी परेशान दिखीं.
घरवालों की आपसी सहमति से अविनाश मिश्रा को बिग बॉस ने घर से बेघर कर दिया था. इसके बाद अरफीन को रोते हुए देखा गया. उनकी पत्नी सारा ने शिल्पा शिरोडकर से बात की.
अविनाश की बात को कपल ने अरफीन के प्रोफेशन सवाल के नजरिए से लिया. इसपर शिल्पा से सारा ने कहा कि अपना करियर बनाने के लिए अरफीन ने अपनी जुड़वां बेटियों का जन्म मिस किया था.
अरफीन के रोने और अविनाश के एविक्शन के बीच सारा खान को खुद को चांटा मारते भी देखा गया. हालांकि बाद में बिग बॉस ने अविनाश मिश्रा को वापस घर मे बुला लिया, जिससे सारा काफी दुखी नजर आईं.
अविनाश के घर से बेघर होने पर ईशा सिंह और एलिस कौशिक काफी परेशान थीं. एक्टर के बेघर होने के बाद एलिस को पैनिक अटैक आ गया था. उन्हें शिल्पा शिरोडकर ने संभाला.
बाद में भी सारा खान को अविनाश मिश्रा पर गुस्सा होते देखा गया. हालांकि एक्टर अपनी बात पर अड़े रहे. अविनाश ने कहा कि उन्होंने अरफीन के प्रोफेशन पर सवाल नहीं उठाया था.