दोस्त ने दिया विवियन को धोखा, टूटा पत्नी का दिल, सपोर्ट में आईं रुबीना, बोलीं- कैरेक्टर का गेम... 

9 DEC 2024

Credit: Instagram

बिग बॉस 18 रिएलिटी शो में नया ट्विस्ट देखने को मिला जहां जिगरी दोस्त कहे जाने वाले अविनाश मिश्रा ने ही विवियन डीसेना को घर से बाहर जाने के लिए नॉमिनेट कर दिया.

विवियन को मिला धोखा

ये देख जनता जितनी शॉक हुई, उससे कहीं ज्यादा विवियन की पत्नी नूरान अली का दिल टूट गया. उन्होंने पोस्ट कर अपनी निराशा जताई. 

नूरान ने लिखा- उनके बॉन्ड हमेशा रियल होते हैं, लेकिन हमेशा उनका भरोसा दूसरी तरफ से तोड़ दिया जाता है. लोग दिखावा करते हैं लेकिन वो एक्शन्स में दिखा जाते हैं. 

नूरान के इस दर्द को रुबीना दिलैक अच्छे से समझ गईं, उन्होंने एक स्टोरी पोस्ट कर विवियन के लिए सपोर्ट शो किया. 

रुबीना ने लिखा- मैं बिग बॉस की सबसे ज्यादा नॉमिनेटेड और टार्गेटेड कंटेस्टेंट थी, मेरा कभी कोई पीआर नहीं रहा जो मेरे लिए चिल्ला सके. 

ये एक कैरेक्टर गेम है, जो आपको अंदर से हिला देता है, बाहर का कोई इंफ्लुएंस आपके अंदर के गेम को बिगाड़ नहीं सकता.

मैं नूरान की मुश्किल को अच्छे से समझती हूं, एक पत्नी के तौर पर ये आपकी मन की शांति पर असर डालता है. क्योंकि आप अपना बेस्ट करना चाहते हो. 

रुबीना आगे बोलीं- जो भी विवियन की किस्मत में होगा, वो उससे कोई नहीं ले सकता, ये जनता का शो है और जनता जनार्दन है. फैंस आपको कभी निराश नहीं करेंगे. 

रुबीना के इस पोस्ट को शेयर कर नूरान ने भी अपनी ग्रैटीट्यूड शो किया और लिखा- आपका धन्यवाद, आपसे बहुत प्यार है बॉस लेडी.