'घोड़े' संग एक्ट्रेस का रोमांस, किया Kiss, वीडियो देख बोले यूजर्स- हमें बख्श दो

17 OCT

Credit: Instagram

टीवी शोज की फैंटेसी के क्या ही कहने. अलग कंटेंट देने के चक्कर में मेकर्स कई बार हदें पार कर बैठते हैं. अब चाहत खन्ना को ही ले लीजिए.

ट्रोल हुईं चाहत पांडे

बिग बॉस 18 कंटेस्टेंट का एक पुराना वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. इसमें वो किसी इंसान संग नहीं बल्कि घोड़े संग रोमांस फरमा रही हैं.

ये सीन उनके शो 'लाल इश्क' का है. वीडियो देख लोगों की हंसी नहीं रुक रही है. वहीं कई ने एक्ट्रेस को ऐसा वीयर्ड सीन करने के लिए ट्रोल किया है.

सीन में चाहत घोड़े से पूछती हैं वो कैसी लग रही हैं.  फिर घोड़ा आकर उन्हें किस करने लगता है. चाहत उससे प्यार भरी बातें करती हैं.

वीडियो में दिखाया गया घोड़ा असली नहीं है. बल्कि किसी इंसान ने घोड़े का कॉस्ट्यूम पहनकर एक्ट किया है.

ये सीन देख यूजर्स ने अपना माथा पकड़ लिया है. यूजर ने लिखा- मेरी गलती है मैंने सोशल मीडिया अकाउंट खोला, और ये वीडियो दिख गया.

किसी ने पूछा- दुनिया में ये क्या हो रहा है. यूजर ने कहा- लोग ये सब काम करने के लिए कैसे मान जाते हैं.

शख्स ने कहा- ये क्या देख लिया जीते जी, मैं क्यों ही जिंदा हूं. दूसरे ने कहा- ये किस तरह का कंटेंट दिखाया जा रहा है.

चाहत की बात करें तो, वो 'हमारी बहू सिल्क', 'नथ जेवर या जंजीर', 'दुर्गा- माता की छाया' जैसे शोज में दिखी हैं.