17 OCT
Credit: Instagram
गुणरत्न सदावर्ते मुंबई के नामचीन वकील और एक्टिविस्ट हैं. वो अपने करियर में कई कंट्रोवर्सी में फंसे. बिग बॉस 18 में उन्होंने खूब एंटरटेन किया.
लेकिन कोर्ट केस की सुनवाई के चलते गुणरत्न को घर से जल्दी बाहर आना पड़ा. बॉलीवुड बबल संग बातचीत में उन्होंने सलमान-लॉरेंस बिश्नोई की कंट्रोवर्सी पर बात की.
उनसे पूछा गया, सलमान को जो धमकियां मिली हैं, उनके ऊपर केस चल रहे हैं, उस पर कभी बात हुई. या आपने कभी मदद का हाथ बढ़ाया?
जवाब में गुणरत्न में कहा- ये धर्म का मामला है, श्री बिश्नोई जी के समाज की बात है, इन चीजों की कानूनन गुत्थी तो है ही.
लेकिन मेरा मानना है पूजनीय जो साधु संत हैं, या धर्मपीठ के प्रमुख हैं या पूजनीय शंकराचार्य हैं उन्हें सलाह मशवरा होना चाहिए. बिश्नोई समाज के जो धर्मगुरू हैं.
ये गुत्थी सुलझाने के लिए हमपर अगर जिम्मेदारी कलाकारों की तरफ से आती है या किसी और समाज की तरफ से, हम ऐसा हाल निकालने की कोशिश करेंगे जिससे हमारा बॉलीवुड, सलमान सेफ महसूस करें.
गुणरत्न ने कहा कि कलाकारों को अंडरवर्ल्ड से दूरी बनाकर चलनी चाहिए. उन्होंने दाऊद को चेतावनी भी दी.
गुणरत्न ने कहा- अगर दिक्कत लगे तो हमें बताना चाहिए. ये हमारा बूट है. चमड़े का है. दाऊद इब्राहम को भी हम कुचल सकते हैं. कानूनन उसे जगह दिखा सकते हैं.