2 बार टूटी शादी, पर प्यार से एक्टर ने नहीं की तौबा, TV पर ढूंढेगा तीसरी दुल्हन?

7 OCT

Credit: Social Media

टीवी एक्टर करणवीर मेहरा इस समय करियर के पीक पर हैं. 'खतरों के खिलाड़ी 14' जीतने के बाद एक्टर ने अब बिग बॉस 18 के घर में एंट्री ली है. 

तीसरी बार प्यार ढूंढेगा एक्टर

लेकिन प्रोफेशनल लाइफ के साथ करणवीर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं. दरअसल, एक्टर का दो बार तलाक हो चुका है. लेकिन अब वो फिर से प्यार की तलाश में हैं. 

बिग बॉस 18 में जाने से पहले करणवीर ने नवभारत टाइम्स संग बातचीत में कहा कि वो प्यार के लिए ओपन हैं. 

करण से पूछा गया था कि बिग बॉस में पर्सनल लाइफ के भी पन्ने खुलते हैं. उनके दो तलाक पर भी चर्चा हो सकती है. क्या वो इसके लिए तैयार हैं?

इस सवाल पर एक्टर ने कहा था- हां, इसमें कुछ छिपाने जैसा कुछ नहीं है. लोगों को मेरे तलाक के बारे में पता है. चार लोग और पूछ लेंगे. मुझे कोई डर नहीं है. 

करण से ये भी पूछा गया था कि क्या बिग बॉस के घर में प्यार के लिए वो तैयार हैं? इसपर उन्होंने कहा- दोस्ती के लिए मैं तैयार हूं. प्यार की जहां तक बात है तो वो किसी से पूछकर नहीं किया जाता.

करण ने आगे कहा- मैं प्यार को लेकर ओपन हूं. मैंने प्यार पर अपना भरोसा नहीं खोया है. 

करण की बातों से इतना तो साफ है कि अगर बिग बॉस हाउस में उन्हें कोई पसंद आती है तो वो खुद को रोकेंगे नहीं. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि करण को शो में तीसरी बार हमसफर मिलता है या नहीं.