मां बाप की मौत-झेला डिप्रेशन, पति ने दिया शिल्पा का साथ, इंडस्ट्री ने किया किनारा

9 अक्टूबर 2024

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड में 90 के दशक में राज कर चुकीं एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर अब बिग बॉस 18 में नजर आ रही हैं. शो में उन्होंने अपने डिप्रेशन में जाने को लेकर बात की.

शिल्पा का छलका दर्द

शो पर शिल्पा शिरोडकर ने वकील गुणरत्न सदावर्ते से बात करते हुए कहा बताया कि  अपने पेरेंट्स की मौत के बाद एक्ट्रेस डिप्रेशन में चली गई थीं. यही वो दौर था जब उनके पति ने उनका साथ दिया.

शिल्पा ने कहा, 'जब 2008 में मैंने अपने पेरेंट्स को खोया था तो मैं गहरे डिप्रेशन में चली गई थी. अप्रेष अपने करियर में बहुत बढ़िया कर रहे थे लेकिन उन्होंने हमें इंडिया वापस लाने के लिए सबकुछ छोड़ दिया.'

'अगर अप्रेष रुके होते और अपना करियर उन्होंने मेरे लिए दांव पर नहीं लगाया होता तो आज वो बैंकिंग की दुनिया में बढ़िया पोजिशन पर होते.'

इसपर गुणरत्न सदावर्ते ने उन्हें कहा, '50 सालों में एक बार कोई बेहतरीन स्टार आता है. मेरा मानना है कि माधुरी दीक्षित के साथ आप भी उन्हीं में से एक थीं. क्योंकि आप अचानक चली गईं, तो पीछे रह गईं.'

शिल्पा शिरोडकर ने कहा कि उन्हें इसका पछतावा नहीं है. इसपर वकील ने उनसे बोला कि उनके फैंस को है. एक सेलेब की जिंदगी उसकी अकेले की नहीं होती है, वो दर्शकों की जिंदगी का हिस्सा भी होते हैं.'

बिग बॉस 18 में शिल्पा शिरोडकर ने अपनी बेटी और पति की जमकर तारीफ भी की थी. उन्होंने कहा कि दोनों मिलकर उन्हें खूब सपोर्ट करते हैं. बेटी के कहने पर वो शो में आई हैं.

इससे पहले एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा था कि वो काफी वक्त से काम की तलाश कर रही थीं लेकिन लोग उनसे मिलने के लिए भी तैयार नहीं थी. बिग बॉस में आना भी उनके लिए काम की तरह ही है.