15 OCT
Credit: Social Media
टीवी स्टार विवियन डीसेना इन दिनों बिग बॉस 18 में नजर आ रहे हैं. शो में विवियन का अभी तक ज्यादा घरवालों से बॉन्ड नहीं बना है.
लेकिन एक्ट्रेस श्रुतिका अर्जुन संग उनकी क्यूट बॉन्डिंग देखने को मिल रही है. शो में श्रुतिका अक्सर विवियन को टीज करती नजर आती हैं.
बीते दिनों श्रुतिका अपने परिवार को याद करते हुए रो पड़ी थीं. तब विवियन ने उनका ध्यान रखा.
विवियन ने श्रुतिका को चुप कराया और जब तक वो नॉर्मल नहीं हुईं, तब तक विवियन उनके साथ रहे. उन्हें अपने हाथों से खाना भी खिलाया.
विवियन के इंस्टा हैंडल पर उनका श्रुतिका संग एक क्यूट वीडियो शेयर किया गया है. वीडियो में विवियन खुद को श्रुतिका का भाई बोलते नजर आ रहे हैं.
इस वीडियो पर विवियन की पत्नी नौरान अली ने भी रिएक्ट किया है. विवियन की पत्नी ने लिखा- हमें उनका ब्रो-ब्रो बॉन्ड पसंद आ रहा है. श्रुतिका एक क्यूटी है.
बता दें कि विवियन ने नौरान से दूसरी शादी की है. इस शादी से उनकी एक बेटी भी हैं. पत्नी और बेटी संग वो काफी खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं.
नौरान अली से पहले विवियन की शादी एक्ट्रेस वाहबिज से हुई थी. लेकिन कुछ सालों बाद ही उनका तलाक हो गया था.