14 OCT
Credit: Social Media
विवियन डीसेना टीवी इंडस्ट्री के एक बड़े स्टार होने के साथ कलर्स चैनल के मोस्ट पॉपुलर फेस भी हैं. विवियन ने मधुबाला, शक्ति अस्तित्व की जैसे सुपरहिट शोज में काम किया है.
कई बार शो ठुकराने के बाद आखिर विवियन इस साल बिग बॉस 18 में कंटेस्टेंट बनकर आ ही गए.
प्रीमियर डे पर ही सलमान ने विवियन को बिग बॉस सीजन 18 का टॉप 2 फाइनिलस्ट अनाउंस कर दिया था.
आपको जानकर हैरानी होगी कि मेकर्स विवियन को बिग बॉस 18 के लिए सबसे ज्यादा फीस भी दे रहे हैं. वो इस सीजन के हाइएस्ट पेड कंटेस्टेंट हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें एक हफ्ते के 5 लाख रुपये दिए जा रहे हैं.
विवियन की फैन फॉलोइंग और मिस्टीरियस पर्सनैलिटी को देखते हुए सलमान समेत शो के मेकर्स को उनसे काफी उम्मीदें हैं.
यही वजह है कि विवियन को शो में पहले दिन से ही बाकियों के मुकाबले VIP ट्रीटमेंट दिया जा रहा है.
बिग बॉस ने विवियन को अपना 'लाडला' घोषित कर दिया. विवियन के मांगने पर उनके लिए स्पेशल कॉफी भेजी गई.
लेकिन अफसोस पहले हफ्ते में विवियन काफी ठंडे दिखे. वो फैंस की उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे. ना गेम में विवियन का कोई कॉन्ट्रिब्यूशन नजर आ रहा है.
विवियन सिर्फ शो में अपनी बढ़ाई करते नजर आते हैं. खुद को सुपरस्टार कहते दिखते हैं. कई लोगों का मानना है कि विवियन को पिछले शो से मिली सक्सेस का घमंड है.
यही वजह है कि पहले ही हफ्ते में विवियन नंबर-1 की रैंक से गिरकर तीसरे नंबर पर आ गए हैं.
ऑरमैक्स मीडिया की लिस्ट के मुताबिक, पहले हफ्ते में यूट्यूबर रजत दलाल नंबर वन पर हैं, शिल्पा शिरोडकर दूसरे नंबर पर और तीसरे पर मुश्किल से विवियन ने जगह बनाई है. अगर ऐसा ही रहा तो विवियन सिर्फ टॉप 2 से ही नहीं बल्कि टॉप 5 से भी बाहर हो सकते हैं.