TV के 'संस्कारी बेटों' ने बिग बॉस में किया Liplock? वीडियो देख फैंस शॉक्ड, क्या है सच

21 OCT

Credit: Instagram

बिग बॉस 18 में टीवी के दो हीरोज के बीच जबरदस्त जंग छिड़ी है. वे एक दूसरे पर तंज कसने का मौका नहीं छोड़ते.

करण-अविनाश ने किया KISS?

यहां अविनाश मिश्रा और करणवीर मेहरा की बात हो रही है. दोनों ने बीच पिछले 1 हफ्ते से टशन चल रहा है.

बीते वीकेंड का वार में भी अविनाश और करणवीर के बीच जुबानी जंग देखने को मिली. लाफ्टर शेफ शो की टीम सेट पर आई थी.

एक गेम खेला जा रहा थी. तभी टास्क के दौरान गेस्ट्स के सामने करणवीर और अविनाश के बीच लड़ाई शुरू हो गई.

अविनाश इस कदर गुस्सा हुए कि वो करणवीर के एकदम करीब आकर चिल्लाने लगे. दोनों ने एक-दूसरे संग धक्का मुक्की भी की.

लेकिन क्या इस लड़ाई के बीच जब दोनों एक्टर्स एक-दूसरे के काफी करीब आए तो उन्होंने लिपलॉक किया था?

ऐसा कुछ होता ऑडियंस ने एपिसोड में तो नहीं देखा. लेकिन इंटरनेट पर वायरल एक वीडियो में एक्टर्स को kiss करते दिखाया गया है.

जिन्होंने शो ना देखा हो, वो एक बार को करणवीर-अविनाश के kiss वीडियो को रियल समझे. पर सच्चाई ये है कि ये किसिंग वीडियो फेक और एडिटेड है.

वीडियो में करण-अविनाश लड़ाई के बीच kiss करते दिख रहे हैं. जो कि साफ तौर पर एडिटेड नजर आता है. एक्टर्स के बीच रोमांस किसी यूजर ने क्रिएट किया है.

इस फेक वीडियो को देख फैंस एक बार को हैरान जरूर हुए. रियलिटी शो में करण-अविनाश के बीच सोमवार के एपिसोड में भी लड़ाई देखने को मिलेगी.