एक्ट्रेस ने TV पर कंफर्म किया रिश्ता, मगर बॉयफ्रेंड ने शादी से किया इनकार, बोली- मैं बहुत रोई...

27 Nov 2024

Credit: Instagram

टीवी एक्ट्रेस एलिस कौशिक का सफर बिग बॉस 18 में खत्म हो चुका है. डेढ़ महीने तक शो में कदम जमाने के बाद वो बिग बॉस से बाहर हो गईं. 

BF ने तोड़ा एक्ट्रेस का दिल?

Credit: Credit name

शो के दौरान एक्ट्रेस का रिलेशनशिप काफी चर्चा में रहा था. दरअसल, एलिस ने बताया था कि उनके बॉयफ्रेंड कंवर ढिल्लों ने उन्हें डायरेक्टली शादी के लिए प्रपोज किया था. दोनों जल्द ही शादी करेंगे. 

लेकिन एलिस की इस बात पर बाहर उनके बॉयफ्रेंड ने शादी की बात से साफ इनकार कर दिया था. कंवर ने कहा था कि एलिस ने उनकी बातों को गलत समझा है. उन्हें शादी में इंटरेस्ट नहीं है. 

जब सलमान खान ने एलिस को कंवर के शादी से इनकार करने के बारे में बताया था तो एलिस का शो में रो-रोकर बुरा हाल हो गया था. 

अब शो से बाहर निकलने के बाद एलिस ने बॉयफ्रेंड कंवर ढिल्लों के शादी से इनकार करने वाली बात पर रिएक्ट किया है और सच बताया है.

एक इंटरव्यू में एलिस ने कहा- वो सुनकर मैं बहुत रोई थी. हालांकि, मुझे बेइज्जती फील नहीं हुई.

मैं इसलिए रोई थी, क्योंकि बहुत दिन बाद कंवर की कोई खबर मेरे पास आ रही थी और वो भी ये थी कि उसने शादी से इनकार कर दिया. 

ये उसके इंटरव्यू के बीच का पार्ट था. मैं जानकर काफी इमोशनल हो गई थी. मुझे लग रहा था कि अरे ऐसा क्यों कह दिया, क्योंकि उसने मुझे वैसे ही अप्रोच किया था. 

हालांकि, अब शो से निकलने के बाद एलिस और कंवर ने अपने बीच की गलतफहमी को दूर कर लिया है. दोनों एक दूसरे संग खुश हैं.