20 JAN
Credit: Instagram
एक्ट्रेस एडिन रोज को बिग बॉस 18 से घर-घर में पहचान मिली है. लेकिन अक्सर उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल भी किया जाता है.
एडिन ने अब अपनी ट्रोलिंग पर चुप्पी तोड़ी है. एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें कभी-कभी ट्रोलिंग से फर्क पड़ता है, लेकिन फिर भी वो खुद को एक टफ वुमन मानती हैं.
News18 संग बातचीत में एडिन ने कहा- ईमानदारी से कहूं तो ट्रोलिंग और हेट, फेम, सक्सेस के साथ-साथ आती है. मैं बहुत मोटी चमड़ी की हूं, मुझे पहले से पता था कि इसका सामना करना होगा.
इसलिए इंडस्ट्री में आने से पहले मैंने खुद को इसके लिए तैयार कर लिया था. लेकिन मैं इंसान ही हूं. कभी-कभी ट्रोलिंग से मुझे भी फर्क पड़ने लगता है.
लेकिन फिर मैं सभी अच्छी चीजें याद करती हूं. मैं खुद को याद दिलाती हूं कि मैं करियर में कितना आगे तक आई हूं और मैं कितनी ज्यादा खुशकिस्मत हूं.
मैं जब पॉजिटिव होकर सोचती हूं तो मेरे अंदर से सारी नेगेटिविटी खत्म हो जाती है. जब ट्रोलिंग से मेरा मन भारी हो जाता है तो मैं रोने लगती हूं, प्रार्थना करती हूं, जिसके बाद मुझे हल्का महसूस होता है. मैं एक स्ट्रॉन्ग महिला हूं.
एडिन ने एक शॉकिंग कमेंट के बारे में भी बताया, जो किसी यूजर ने उनके लिए किया था. एक्ट्रेस बोलीं- किसी ने मेरे बारे में लिखा था कि मेरे जैसी लड़की का रेप होना चाहिए और मुझे मर जाना चाहिए. ये मेरे बारे में किया गया सबसे घटिया कमेंट था.
जिस लड़की ने लाइफ में अब्यूज और रेप कमेंट्स का सामना किया होगा, वो मुझे समझ सकेंगी.
जब लोग मेरी फैमिली को भी घसीटते हैं, उनके लिए गलत बोलते हैं तो मुझे बिल्कुल अच्छा नहीं लगता, क्योंकि ये करियर मैंने इसलिए नहीं चुना था कि लोग मेरे परिवार को गलत बोलें.
एडिन ने कहा कि इस तरह के कमेंट्स से उनकी मेंटल हेल्थ पर फर्क पड़ता है. कई बार वो रातभर रोती भी हैं, लेकिन फिर अगले दिन नॉर्मल हो जाती हैं.