13 FEB
Credit: Instagram
बिग बॉस 18 में दिखीं ईडन रोज लाइमलाइट में बनी हुई हैं. अक्सर पैप्स उन्हें स्पॉट करते हैं. उनकी खूबसूरती पर फैंस फिदा हैं.
ईडन ने एक इंटरव्यू में कास्टिंग काउच का अपना भयावह एक्सपीरियंस शेयर किया है. जहां एक बूढ़े शख्स ने उनका फायदा उठाने की कोशिश की थी.
एक्ट्रेस ने इस बात को कबूला कि अगर आप कास्टिंग काउच पर ज्यादा बात करोगे या फिर उनका नाम लोगे, तो इंडस्ट्री के लोग आपको कास्ट नहीं करेंगे.
अपना एक गंदा एक्सपीरियंस शेयर करते हुए ईडन ने कहा कि एक शख्स ने उन्हें कॉन्ट्रैक्ट दिया था. पहली मुलाकात सही रही थी.
उन्हें बताया कि प्रोजेक्ट में बड़े स्टार भी होंगे. उसका ऑफिस घर पर बना हुआ था, जहां चारों तरफ कैमरे लगे हुए थे. शख्स ने उन्हें अपने ऑफिस मीटिंग के लिए बुलाया था.
वहां जाकर ईडन ने अपना कॉन्ट्रैक्ट साइन किया. उसके अगले ही पल उन्हें एहसास हुआ कि उस शख्स का हाथ उनकी जांघ पर था.
ईडन कहती हैं- वो शख्स इतना बूढ़ा था कि एक दिन और सांस लेगा तो मर जाएगा. तब मैं बहुत यंग थी. मैं 5 मिनट के लिए फ्रीज हो गई थी.
उस शख्स में इतने गट्स थे कि कैमरे लगे होने के बावजूद उसकी इतनी हिम्मत हुई. मैंने तुरंत उसका कॉन्ट्रैक्ट फाड़ा और वहां से निकल गई.