21 JAN 2025
Credit: Instagram
सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और बिग बॉस 18 फेम यामिनी मल्होत्रा को रिएलिटी शो से खूब फेम मिला, जिसके बाद वो एक्टिंग में ही अपना करियर सेट करना चाहती हैं.
यामिनी दिल्ली से हैं, इसलिए मुंबई में एक किराए का घर ढूंढ रही हैं, ताकि आगे काम कर सकें. लेकिन उन्हें कई सवालों और दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
यामिनी ने दावा किया कि जब लोगों को पता चलता है कि वो एक एक्ट्रेस हैं, तो उन्हें किराए पर घर देने से मना कर दिया जाता है.
यामिनी ने कहा कि ब्रोकर उनसे उनके धर्म और जाति के बारे में भी बेतुके सवाल पूछ रहे हैं, जिससे वो बेहद निराश हो गई हैं.
यामिनी ने इंस्टा स्टोरी पर लिखा, नमस्ते दोस्तों, मैं बस कुछ ऐसा शेयर करना चाहती हूं जो असल में निराशाजनक है.
जितना मैं मुंबई से प्यार करती हूं, यहां घर ढूंढना उतना ही कठिन सफर रहा है. मुझसे ऐसे सवाल पूछे गए हैं, 'क्या आप हिंदू हैं या मुस्लिम?' 'गुजराती या मारवाड़ी?
और जैसे ही लोगों को पता चलता है कि मैं एक एक्ट्रेस हूं, वे सीधे मना कर देते हैं. क्या एक एक्ट्रेस होने के कारण मैं घर पाने की हकदार नहीं हूं?
ये चौंकाने वाला है कि 2025 में भी ये सवाल कैसे मौजूद हैं? क्या हम इसे सपनों का शहर कह सकते हैं, अगर सपनों के साथ शर्तें भी जुड़ी हैं तो?
यामिनी वैसे तो डेंटिस्ट रही हैं, लेकिन वो 'गुम है किसी के प्यार में' शो के अलावा, 'मैं तेरी तू मेरा' और 2016 की तेलुगु फिल्म चुट्टालबाई में भी काम कर चुकी हैं.