BB: लाडले विवियन से पूछे तीखे सवाल, ईशा को कहा चुगली आंटी, दोनों की बोलती बंद

13 JAN

Credit: Instagram

बिग बॉस 18 में फिनाले वीक का आगाज हो चुका है. अब शो खत्म होने की कगार पर है तो कंटेस्टेंट्स की ग्रिलिंग होनी तो बनती है.

मीडिया के तीखे सवाल

अपकमिंग एपिसोड में घरवालों का सामना मीडिया की तीखे सवालों से होगा. जहां ईशा सिंह, अविनाश मिश्रा और विवियन डिसेना को सबसे ज्यादा बैशिंग मिली.

ईशा को चुगली आंटी का टैग दिया गया. उनकी गेम को ट्रोल किया गया. मीडिया के इन तीखे सवालों को सुनकर ईशा के एक्सप्रेशंस बदले हुए दिखे.

रिपोर्टर ने एक्ट्रेस से पूछा- आप स्क्रीन पर ग्लैमरस और मॉर्डन दिखती हैं. लेकिन आपकी सोच बहुत पिछड़ी और पुरानी दिखती है.

दूसरे रिपोर्टर ने पूछा- आपका क्या नाम रखे, चुगली आंटी? शो में कॉन्ट्रीब्यूशन क्या है? एक्ट्रेस बोलीं- आप एक भी नाम ले लो जिन्होंने कोनों में बैठकर चुगली नहीं की.

अनिवाश मिश्रा की गेम पर सवाल उठाया गया. रिपोर्टर ने कहा कि उनकी गेम सिर्फ विवियन और ईशा के इर्द-गिर्द ही घूमी है.

कलर्स और बिग बॉस के लाडले विवियन डिसेना पर भी सवाल उठाए गए. उनके स्टैंड ना लेने, चुप रहने और गेम न खेलने को कॉलआउट किया गया.

रिपोर्टर ने कहा- अगर आपको बिग बॉस 18 का टाइटल मिल भी गया तो आप कैसे उस ट्रॉफी को जस्टिफाई कर पाओगे?

रजत दलाल ने शो में कई कंटेस्टेंट्स को घर से बाहर निकलकर पीटने की धमकी दी है. उनसे पूछा गया- क्या उन्हें भगवान का डर नहीं है?

शो से रविवार को चाहत पांडे एविक्ट हो गई हैं. अब घर में बचे हैं 6 कंटेस्टेंट्स, देखना होगा किसके हाथ ट्रॉफी लगती है.