गुफाओं में बेडरूम-गार्डन में 'किला', जेल में उड़ेगी नींद, इतना आलीशान है BB18 का घर, देखें पहली झलक 

5 OCT

Credit: Social Media

बस 1 दिन बाद सलमान खान का मच-अवेटेड शो बिग बॉस 18 दस्तक देने जा रहा है. शो को लेकर फैंस सुपर एक्साइटेड हैं. 

देखें बिग बॉस 18 का घर

बिग बॉस के ग्रैंड प्रीमियर से पहले सीजन 18 के घर की पहली झलक सामने आ गई है. इस बार बिग बॉस के घर का इंटीरियर शो की थीम 'टाइम का तांडव' यानी पास्ट-प्रेजेंट और फ्यूचर को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. 

बिग बॉस के घर को इस बार मॉर्डन इंटीरियर देने के बजाए इंडियन टच दिया गया है. हर बार की तरह इस बार भी बिग बॉस का घर आर्ट डायरेक्टर ओमंग कुमार ने तैयार किया है. 

ओमंग कुमार ने घर के डिजाइन के बारे में कहा- हमारे पास कई ऑप्शन थे जैसे सर्कस थीम या कोई यूरोपियन थीम, लेकिन फिर हमने इंडियन थीम चुनी. हमने वो दिखाने की कोशिश की है, जो हम धीरे-धीरे भूल रहे हैं.

उन्होंने बताया कि घर को इंडियन टच देना चैलेंजिंग था, क्योंकि हर सीरियल, फिल्म में इंडियन घर की झलक दिखती है...ऐसे में उन्होंने शो की थीम टाइम ट्रैवल को ध्यान में रकखर घर को गुफा में तब्दील किया है. 

खास बात ये है कि बिग बॉस हाउस इस बार प्राचीन काल की गुफा जैसा तो बनाया गया है, लेकिन इसमें फाइव स्टार होटल वाली सारी सुविधाएं भी दी गई हैं.

ओमंग कुमार ने कहा- अजंता-एलोरा हो या एलिफैंटा, इन्हीं गुफाओं से पेंटिंग और आर्ट की शुरुआत हुई है...इसलिए बिग बॉस हाउस को गुफा में बदलकर उसे खूबसूरत पेंटिंग, नक्काशी के काम से सजाया है.

गार्डन एरिया को इस बार दो भागों में बांटा गया है. गार्डन की दीवारें फैंस को किसी किले की याद दिलाएंगी. दीवारों पर लगी बड़ी-बड़ी मूर्तियां सभी का ध्यान आकर्षित करती हैं.  

किचन एरिया भी इस बार काफी अलग तरह से डिजाइन किया गया है. किचन की चिमनी को इतने खास तरीके से सजाया गया है, जिसे देखकर आपको पुराने जमाने के महलों की याद आ जाएगी.

इस बार बिग बॉस के घर में जेल भी होगी. खास बात ये है कि इस बार जेल घर के बाहर नहीं बल्कि अंदर बेडरूम और किचन के बीच बनाई गई है. 

बेडरूम को लालटेन से सजागर पुराने जमाने का टच दिया है. दीवारों पर पेंटिंग बनाई गई हैं. बेडरूम में इस बार कई सारे खंबे भी हैं, जिनपर नक्काशी का काम हुआ है. वैसे आपको कैसा लगा बिग बॉस हाउस?